CG- फ्री कोचिंग: मुख्यमंत्री की पहल... छत्तीसगढ़ में इन स्टूडेंट्स को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग... प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट देंगे महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए कोचिंग... इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन के साथ NDA की भी तैयारी.....
CG Free Coaching Chief Minister's Initiative for the EWS: Now EWS students of Chhattisgarh to attain free coaching There will be provision for free coaching for all India engineering and medical entrance examinations as well as other competitive examinations Reputed coaching institutes will provide coaching for competitive exams like CA/CS & CLAT, NDA Around 400 students of Scheduled Castes, Other Backward Classes and E.W.S. will get free coaching for various competitive exams रायपुर 8 सितम्बर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर अब राज्य के ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को अखिल भारतीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ साथ CA/CS & CLAT, NDA जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने ई.डब्ल्यू. एस. वर्ग के विद्यार्थियों के परिवार की आर्थिक कठिनाईयों को समझते हुए संवेदनशील निर्णय लिया है।




CG Free Coaching
Chief Minister's Initiative for the EWS: Now EWS students of Chhattisgarh to attain free coaching
There will be provision for free coaching for all India engineering and medical entrance examinations as well as other competitive examinations
Reputed coaching institutes will provide coaching for competitive exams like CA/CS & CLAT, NDA
Around 400 students of Scheduled Castes, Other Backward Classes and E.W.S. will get free coaching for various competitive exams
रायपुर 8 सितम्बर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर अब राज्य के ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को अखिल भारतीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ साथ CA/CS & CLAT, NDA जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने ई.डब्ल्यू. एस. वर्ग के विद्यार्थियों के परिवार की आर्थिक कठिनाईयों को समझते हुए संवेदनशील निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने संबंधित विभाग को अनुसूचित जाति, जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ ई.डब्ल्यू. एस. वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने के साथ ही कोचिंग में प्रवेश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देंश जल्द तैयार करने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए के लिए पहले से ही अखिल भारतीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं आदि के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है।
अब इस नई पहल के बाद ई. डब्ल्यू एस वर्ग के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ई.डब्लू.एस. वर्ग के कुल 400 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
इसके तहत छात्र-छात्राओं को PMT, PET, NSTE, JEE main/advance, AIIMS, NEET, CA/CS & CLAT, NDA जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कोचिंग मिलेगी। छात्र-छात्राओं को इन परीक्षाओं के लिए कोचिंग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं भिलाई में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा।