CG - रक्तदान कर मनाया जन्मदिन : छात्र युवा मंच के 85 वाँ रक्तदान शिविर मे 50 रक्तवीरो नेता रक्तदान कर दिया जन्मदिन का उपहार, 2 फरवरी के जन्मदिन को रचनात्मक कार्य कर मनाया जन्मदिन...




छात्र युवा मंच के 85 वाँ रक्तदान शिविर मे 50 रक्तवीरो नेता रक्तदान कर दिया जन्मदिन का उपहार, 2 फरवरी के जन्मदिन को रचनात्मक कार्य कर मनाया जन्मदिन
राजनांदगांव : संस्कारधानी की सेवाभावी संस्था छात्र युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक नागेश यदु के जन्मदिन पर संगठन द्वारा शहर के कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में रक्तदान,सिकलसेल जाँच, दंत परीक्षण,ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
50 रक्तवीरों ने दिया अपना लहू
छात्र युवा मंच द्वारा रिकार्ड 85 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।शिविर का उद्देश्य आपातकाल में दूर-दराज के मरीजों की जीवन रक्षा करना तथा रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है।इस शिविर में कुल 50 रक्तवीरों ने अपने रक्त का दान किया।
छात्राओं में दिखा सिकलसेल जाँच के प्रति उत्साह
भारतवर्ष में एनीमिया व खून की कमी का बड़ा कारण सिकलसेल है इसके लिए जनजागरूकता के लिए शिविर में सिकलसेल जाँच शिविर रखा गया इसमें कमला कॉलेज के कुल.... छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपना परीक्षण करवाया।
युवाओं ने दंत परीक्षण का उठाया लाभ
वर्तमान में दांत की समस्या आम है।दांत से जुड़ी समस्याओं के परीक्षण व समाधान के लिए शिविर में दंत परीक्षण भी किया गया। कुल.... लोगों ने परीक्षण का लाभ उठाया।
शिविर में तत्काल बनाया गया ड्राइविंग लाइसेंस
यातायात जागरूकता के लिए शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस तत्काल बनाया गया व प्रदान किया गया। शिविर में कुल.... ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया।
अपने आप मे यह अद्वितीय आयोजन था जिसमें समाजोपयोगी चिकित्सा,यातायात जैसे विभिन्न क्षेत्रों के सेवाओं का सीधा लाभ एक ही स्थान पर युवाओं को उपलब्ध हुआ।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि... मधुसूदन यादव, सचिन बघेल दिनेश गाँधी कोमल सिंह राजपूत आलोक बिंदल प्रशांत गुप्ता किशुन यदु हर्ष रामटेके गगन आईच संतोष सिंह संतोष खंडेलवाल फनेन्द्र जैन लभेश पगारे उपस्थित रहे।
संस्था के प्राचार्य डॉ.आलोक मिश्रा,प्राध्यापक डॉ.ओंकारलाल श्रीवास्तव. डॉ संजय मिश्रा डॉ नीलम धनशाय एनसीसी, एनएसएस रेडक्रॉस अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग, डेंटल कॉलेज, नांदगांव ब्लड बैंक के अधिकारी कर्मचारियों के विशेष सहयोग और मार्गदर्शन मे शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।