CG ब्रेकिंग : आदिवासी पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस....
अम्बिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है। लालमाटी में पदस्थ पंचायत सचिव सहन साय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि काम के दबाव के चलते पंचायत सचिव ने आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।




सरगुजा। अम्बिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है। लालमाटी में पदस्थ पंचायत सचिव सहन साय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि काम के दबाव के चलते पंचायत सचिव ने आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
वहीं इस पूरे मामले में पंचायत संघ भी मृतक के परिजनों के साथ खड़ा हो गया है। पंचायत सचिव संघ अब उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है जिसके कारण पंचायत सचिव के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। मामला आदिवासी से जुड़ा और मुख्यमंत्री के क्षेत्र का होने के कारण ज्यादा संवेदनशील हो चुका है।