CG ब्रेकिंग : गोधन योजना कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर करती एक और योजना - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष,आप

CG ब्रेकिंग : गोधन योजना कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर करती एक और योजना - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष,आप
CG ब्रेकिंग : गोधन योजना कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर करती एक और योजना - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष,आप

गोधन योजना कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर करती एक और योजना - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष,आप।

प्रदेश में गोधन योजना के गोठान ढूंढने पड़ते है और यहां लाखों क्विंटल गोबर खरीदी और करोड़ों के वारे न्यारे लगातार जारी - कोमल हुपेंडी,आप।

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल ने आज सरकार से पूछा है कि कहा है खरीदा हुआ गोबर और कहा रखा गया है और  कहा है गोधन योजना के गोठान अब तो गोठान सिर्फ ढूंढने पड़ते है। गोधन योजना कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर करती एक और योजना बन कर रह गई है और दूसरी ओर भूपेश के आंकड़ों का खेल जो जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए काफ़ी है।

आम आदमी पार्टी आम जन की ओर से पूछ रही है कि भूपेश काका के गोठान अब बस टूटे फूटे शेड और उजड़ा हुआ मैदान बस है ,न जानवर है, न चारा घास और न ही कोई रख रखाव बस जनता के गाढ़ी कमाई के टैक्स के पैसे की बदस्तूर लूट और दिखावे की राजनीति चमकाने का कार्य बखूबी जारी है।

चार साल तक जनता की सुध नहीं थी अब वोट बटोरने चुनाव सामने देख सभी वादों और योजना का ऐलान कर बड़े बड़े होर्डिंग और सभाओं के माध्यम से लगातार जनता को यह दर्शाने की कोशिश जारी है कि सरकार ने सारे वादे पूरे करने की योजना पर कार्य किया है । हकीकत में जमीन पर नाम मात्र के कार्य हुए है भ्रष्टाचार अपने सारी हदें पार कर पूरे जोर शोर से हो रहा है। भाजपा और कांग्रेस नूरा कुश्ती कर छत्तीसगढ़ की भोली भाले किसानों को सिर्फ बहला फुसला भर रही है अब किसान इन दोनो ही पार्टी के झांसे में आने वाला नही है।

पूरे प्रदेश में बदहाल गोठान इस भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है और जनता इन सब कारनामों को देख और समझ रही है। सारी योजना सिर्फ भच्च हुई है और भाजपा कोई सवाल नही कर पा रही है।

आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार को खुली लूट जनता के बीच ले जा रही है ।