CG- बैसाखी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या: बेटे को दी जाने से मारने की धमकी... काम नहीं आई चालाकी... ऐसे हुआ घटना का खुलासा….
Chhattisgarh Crime News, wife murder, husband arrested




Chhattisgarh Crime News, wife murder, husband arrested
रायगढ़। मामूली विवाद पर पत्नी की लोहे की बैसाखी से सिर में मार कर हत्या कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने बेटे को घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। बेटे ने थाने में उसकी मां की गिरकर मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। लैलूंगा पुलिस की सूक्ष्मता से जांच और पी.एम रिपोर्ट से घटना का खुलासा हुआ। थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत 21 फरवरी के शाम नहरपारा लैलूंगा में रहने वाले गजेंद्र सारथी ने उसकी पत्नी फूलोबाई सारथी (29 साल) की लोहे के बैसाखी से सिर व शरीर के कई अंगों में मारकर हत्या कर दिया।
आरोपी ने अपराध को छुपाने उसके नाबालिग बेटे को धमकी दिया कि उसने किसी को बताया तो उसे भी जाने समेत मार देगा। पिता की धमकी से डरे हुए नाबालिक बेटे ने थाना लैलूंगा में 23 फरवरी के सुबह उसकी मां के नशे के हालत में सीमेंट पोल से टकराने और नहर के पानी में गिर कर मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मामले में पुलिस की गंभीरता से जांच और पीएम रिपोर्ट पर से पर्दाफाश हुआ।
जानकारी के मुताबिक महिला के अकाल मृत्यु की सूचना पर लैलूंगा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आर. एस. तिवारी अपने स्टाफ के साथ नहरपारा, लैलूंगा पहुंचे। जहां मृतिका के शव के क्रियाकर्म की तैयारी में घरवाले लगे थे। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि फूलोबाई सारथी, गजेन्द्र सारथी की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी के ओर से एक लड़का और मृतिका के दो लड़के हैं। गजेन्द्र की पहली पत्नी के मौत हो जाने के बाद फूलोबाई को दूसरी पत्नी बनाया था। दोनों पति-पत्नी में आये दिन झगड़े की बात निकलकर सामने आयी थी।
गवाहों द्वारा बताये गये घटनास्थल एवं मृतिका के घर तथा शव का जांच टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टिया मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ। शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर डॉक्टर द्वारा मृतिका के सिर के पिछले हिस्से तथा कई स्थानों पर चोट आने और चोट का स्वभाव हत्यात्मक होना पीएम रिपोर्ट में लेख किया गया। थाना प्रभारी लैलूंगा ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की जांच में प्रारंभिक पूछताछ में ही मृतिका के पति गजेन्द्र सारथी पर पुलिस को संदेह था जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसकी पत्नी की हत्या करना कबूल कर घटना का वृतांत बताया।
आरोपी बताया कि 21 फरवरी के शाम दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें उसने अपने लोहे की बैसाखी से उसकी पत्नी फूलोबाई के सिर, पीठ, हाथ पैर में मारकर चोट पहुंचाया जिससे कुछ देर बाद उसकी पत्नी मर गई, जिसके आनन-फानन में क्रियाकर्म (अग्निदाह) की तैयारी कर रहे थे। छोटा बेटा सब जान गया, पकड़े जाने से अपने 16 वर्षीय बेटे को धमकाया और थाने में उसकी मां के सीमेंट पोल से टकराकर मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने को बोला। आरोपी गजेन्द्र सारथी उम्र 50 साल निवासी नहरपारा लैलूंगा के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त बैसाखी, गमछा जिसमें खून के छिंटे लगे हैं जब्त किया गया है। लैलूंगा पुलिस ने आरोपी को हत्या और साक्ष्य छुपाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है।