CG 3 बहनों की मौत : नहाने के दौरान कुएं में डूबी,तीन बच्चों की मौत से गांव में पसरा मातम...
छत्तीसगढ़ के सरगुजा से बड़ी खबर सामने आई है। सरगुजा के बकना कला कुंदी गांव में कुएं में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा से बड़ी खबर सामने आई है। सरगुजा के बकना कला कुंदी गांव में कुएं में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकना कला कुंदी बांध के नजदीक पानी भरे ढोढी (कुएं समान गड्ढा) में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। मृत बच्चियों की उम्र 5, 9 और 15 साल बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि तीनों बच्चियां नहाने गई थी। इस दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Pratigya Rawat
