CG ग्राम पंचायत हरवेल गोंडवाना भवन में खंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई...




ग्राम पंचायत हरवेल गोंडवाना भवन में खंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित गोंडवाना भवन उपखंड हरवेल में गोंडवाना समाज समन्वय समिति विकासखंड बड़ेराजपुर द्वारा दिनांक 17/09/2023 और 18/09/2023 को बैठक रखा गया।
जानकारी के अनुसार हर साल की भांति इस साल भी नयाखानी गायता ठाकुर जोहारनी पर्व पर विशेष रूप से बैठक रखा गया जिसमें अध्यक्षता कर रहे तिरुमाल अनिल मरकाम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
बैठक में इस बार नवाखाई 22 सितम्बर एवं गायता ठाकुर जोहारनी 2 अक्टूबर को रखने का फैसला किया गया बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद रहे ब्लाक के समस्त पदाधिकारी,उप खंड के पदाधिकारी,सियानगण , युवा प्रभाग, महिला प्रभाग एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।