CG - बस्तर पुलिस ने जिले में लगातार चलित थानों का आयोजन किया जा रहा है...
CG - बस्तर पुलिस ने जिले में लगातार चलित थानों का आयोजन किया जा रहा है...
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन में जनता व पुलिस के मध्य बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए जिले में लगातार चलित थानों का आयोजन किया जा रहा है।

समाज में अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जनता एवं पुलिस के मध्य बेहतर संवाद का होना अति आवश्यक माना गया है। पुलिस का मानवीय पक्ष जनता के सामने आने से जनता की शिकायतें निर्बाध ढंग से पुलिस को प्राप्त होती हैं जिससे शिकायतों के निराकरण में तेजी आती है। समाज में शांतिपूर्ण वातावरण बनाने, अपराधों के नियंत्रण एवं अपराधों की खोज में भी जनता का अमूल्य सहयोग प्राप्त करने के लिए पुलिस को थानों से बाहर निकलकर आम जनता के साथ बैठकर बातचीत करना जनता एवं पुलिस के बीच विश्वास को बढ़ाता है।

इन्हीं उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ते हुए पुलिस अनु विभाग भानपुरी के थाने भानपुरी के सालेमेटा और बस्तर के कुड़कानार में शुक्रवार, दिनांक 12 जुलाई 24 को एवं करपावंड के छिंदगांव में एवं बकावंड के नलपावंड में 13 जुलाई 24 को चलित थानों का आयोजन किया गया।

इन चलित थानों में तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में, भूमि संबंधी विवाद, मोटर वाहनों का उपयोग, मोबाइल फोनों का उपयोग, गुम इंसान की सूचना,नशा मुक्ति आंदोलन, चोरी और ठगी से बचने के उपाय, सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के बारे में चर्चा की गई और उपस्थित जनता से सुझाव लिए गए। कुछ जमीन विवाद संबंधी शिकायतें भी मिली जिनके संबंध में समझाईश दिया गया।

सहयोगी जनता और सक्रिय पुलिस ही मिलकर सुरक्षित समाज बनाते हैं। इन्हीं लक्ष्यों और संदेशों के साथ ऐसे आयोजन जिले में लगातार होते रहेंगे। सम्माननीय आम जनता और जनप्रतिनिधियों से पुलिस विभाग अपील करता है कि अधिक से अधिक लोग इसमें सहभागिता देंगे।

इन आयोजनों में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े, थाना प्रभारी बस्तर विकेश तिवारी , थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर, थाना प्रभारी बकावंड छत्रपाल कंवरऔर करपावंड थाने से सब इंस्पेक्टर निषाद , थानों के अन्य स्टाफ, आम जनता और जनप्रतिनिधियों का सराहनीय सहयोग मिला।
