CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में इस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में आई किन्नरों की टोली, दुआएं और आशीर्वाद देकर मांग रहे वोट.....
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। चुनाव के दौरान अक्सर अपने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को वोट के लिए पैसे और तोहफे बांटते हुए तो आपने देखा और सुना होगा, लेकिन रायगढ़ विधानसभा सीट में एक प्रत्याशी दुआएं और आशीर्वाद देकर वोट मांग रही है।




रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। चुनाव के दौरान अक्सर अपने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को वोट के लिए पैसे और तोहफे बांटते हुए तो आपने देखा और सुना होगा, लेकिन रायगढ़ विधानसभा सीट में एक प्रत्याशी दुआएं और आशीर्वाद देकर वोट मांग रही है। जी हां सुनने में यह आपको अटपटा जरूर लगेगा लेकिन रायगढ़ विधानसभा सीट में जनता कांग्रेस जोगी की प्रत्याशी मधु बाई के चुनावी कैंपेनिंग में ऐसी ही तस्वीर नजर आ रही है। मधु खुद ट्रांसजेंडर है और छत्तीसगढ़ की एकमात्र ट्रांसजेंडर महापौर रह चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भर से किन्नरों को बुलवाया है। वे गली-गली मोहल्ले मोहल्ले चुनाव प्रचार के लिए जा रही है और उनके साथ किन्नर साथी भी नजर आ रही हैं।
मधु का कहना है कि पिछला चुनाव भी उन्होंने बिना पैसे के लड़ा था। उन्होंने जनता को आशीर्वाद दिया था और जनता ने उन्हें अपना प्यार देकर मेयर की कुर्सी तक पहुंचाया था। इस बार भी वह इसी प्यार और स्नेह के बलबूते चुनाव लड़ रही है और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वे घर-घर जा रही है और मतदाताओं के सिर पर हाथ फेर कर उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं। मतदाताओं से उन्हें अटूट स्नेह भी मिल रहा है।
बता दें कि मधु बाई के चुनाव प्रचार के लिए आई साथी किन्नरों का कहना है कि उन्हें गर्व होता है कि ट्रांसजेंडर मधु ने महापौर बनकर छत्तीसगढ़ में कीर्तिमान रचाया। वह उनके प्रचार के लिए दुर्ग से आई हैं उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भी उन्हें जीत अवश्य मिलेगी।