CG-जवान शहीद BREAKING : जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,जवान शहीद,सर्च ऑपरेशन जारी...

नक्सल हमले में एक जवान शहीद होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 03/12/2024 को जिला नारायणपुर से डीआरजी तथा बीएसएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र के पुलिस स्टेशन सोनपुर और कोहकामेटा सीमावर्ती क्षेत्र रवाना हुई थी।

CG-जवान शहीद BREAKING : जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,जवान शहीद,सर्च ऑपरेशन जारी...
CG-जवान शहीद BREAKING : जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,जवान शहीद,सर्च ऑपरेशन जारी...

नारायणपुर 5 दिसंबर 2024। नक्सल हमले में एक जवान शहीद होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 03/12/2024 को जिला नारायणपुर से डीआरजी तथा बीएसएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र के पुलिस स्टेशन सोनपुर और कोहकामेटा सीमावर्ती क्षेत्र रवाना हुई थी।

संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों से भीषण लड़ाई लड़ते हुए DRG नारायणपुर के प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी गंभीर चोट के वजह से मौके पर ही शहीद हो गई।

शहीद जवान बिरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में आरक्षक के पद में भर्ती हुए थे और 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए क्रम से पूर्व प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। नक्सल विरोधी गश्त एवं सर्च अभियान अभी जारी है।

शहीद जवान

नाम: बिरेंद्र कुमार सौरी

पता: नरहरपुर, कांकेर

भर्ती: 2010, आरक्षक

वर्तमान पद: प्रधान आरक्षक

उम्र: 36 साल

जन्म तिथि: 26/06/1988