रेत से भरी हाईवा लोड होकर जाते हुए गोपालपूर में हुई दुर्घटना का शिकार पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोपालपुर में पंचायत भवन के आगे टर्निंग पर रेत से भरी हाईवा दुर्घटना का शिकार हो गई रेत घाट अमलडीहा उदईबंद से लोड होकर जोंधरा की तरफ आ रही हाईवा टर्निंग पर अनियंत्रित होकर रोड किनारे जा पलटी गनीमत रही की किसी को गंभीर चोट नहीं आई है मालूम हो कि यह घटना बुधवार को लगभग दोपहर के 12 बजे के आसपास हुआ मौके पर गाड़ी की कंडीशन को देखते हुए तो ऐसा लगता है जैसे यह दुर्घटना कोई बड़ी दुर्घटना होगी जिस तरह से गाड़ी पलटी मारी हैं उसे देख कर लोग भी डर ही जायेंगे ये तो अच्छा हुआ कि लोग इसकी चपेट में नहीं आए वर्ना कुछ भी हो सकता था हाईवा की चालक के सामने लगे बड़े सीसे पूरी तरह से चकनाचूर होकर नीचे गिर गए हैं वहीं चालक ने किसी तरह अपने आप को सम्भाल लिया ?