CG Crime News : शराब पीने से किया मना तो हैवान बन गया बेटा, अपनी ही माँ को सुला दी मौत की नींद, आरोपी गिरफ्तार....
जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शराबी पुत्र ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। शराबी बेटे ने किसी मामले को लेकर अपनी मां से विवाद किया। इस दौरान पास में रखे लोहे के सब्बल से मां के सिर पर वार कर दिया।




कवर्धा। जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शराबी पुत्र ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। शराबी बेटे ने किसी मामले को लेकर अपनी मां से विवाद किया। इस दौरान पास में रखे लोहे के सब्बल से मां के सिर पर वार कर दिया।
यह मामला कवर्धा कोतवाली अंतर्गत ग्राम जमुनिया का है। सब्बल के हमले से मां खून से लथपथ हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को इलाज के जिला चिकित्सालय ले जा गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।