कवर्धा में फिर बवाल ब्रेकिंग : जहां पर झंडा विवाद, वही व्यापारी के परिवार की पिटाई से आक्रोश, विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम,पुलिस तैनात…
सालभर पहले शहर में भगवा झंडे को लेकर जहां विवाद हुआ था, वहीं सब्जी कारोबारी एक परिवार की पिटाई के बाद फिर माहौल गरमा गया है। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं।




Uproar breaking again in Kawardha: Where there is flag dispute, there is anger over the beating of the businessman's family
कवर्धा। सालभर पहले शहर में भगवा झंडे को लेकर जहां विवाद हुआ था, वहीं सब्जी कारोबारी एक परिवार की पिटाई के बाद फिर माहौल गरमा गया है। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण होने का कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है
पूरा मामला शहर के लोहारा रोड के झंडा कांड वाली जगह का है। मामला संवेदनशील होने के कारण भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए लोहारा नाका पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम समझाइश देने में जुटी हुई है।
हालांकि महिला की शिकायत के बाद आरोपी अख्तर खान और उसके साथी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शहर के लोहारा रोड में सीसी रोड निर्माण का काम चल रहा है, इसी बीच प्रकाश साहू नाम के सब्जी व्यापारी ने सीसी रोड निर्माण कर रहे ठेकेदार को गिट्टी को साइड में रखने की बात कर रहे थे, तभी अख्तर खान नाम का युवक वहाँ पहुंच गया।
अख्तर ने प्रकाश को नेतागिरी न करने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। इस बीच प्रकाश की बहन राधिका साहू भी वहां पहुच गई। महिला का आरोप है कि अख्तर ने उसके साथ भी मारपीट की। राधिका का आरोप है कि अखतर और उसके कुछ लोगों ने मिलकर उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। मामला संवेदनशील होने के कारण सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। वहीं महिला के बयान पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देखिए वीडियो-
अख्तर और उसका साथी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में अख्तर और उसका एक साथी शामिल है। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने सहित कई आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन की टीम प्रदर्शनकरियों को समझाइश देने में जुटी है।