CG पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने रायपुर दक्षिण में संभाला मोर्चा, सहयोगियों संग कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में जुटे...




पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने रायपुर दक्षिण में संभाला मोर्चा
सहयोगियों संग कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में जुटे
जगदलपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्टी पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने रायपुर दक्षिण सीट पर प्रचार की कमान संभाल ली है। इस सीट पर कांग्रेस ने प्रसिद्ध दुधाधारी मठ के महंत, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व निवर्तमान विधायक महंत रामसुंदर दास को प्रत्याशी बनाया है।
जैन ने दोपहर बाद रायपुर पहुंचकर प्रचार की कमान संभाल ली। जैन के साथ प्रचार करने के दौरान समाज सेवी निर्मल लोढ़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह जसवाल, यशपाल ठाकुर, वरिष्ठ एमआइसी सदस्य यशवर्धन राव, राजेश राय, सूर्या पाणि, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया आदि मौजूद रहे।