VIDEO: सतरंगी झंडे के अपमान पर हंगामा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे का टूटा हाथ टीआई हवलदार और सिपाही हुए घायल गांव में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात जिले के पुलिस अधीक्षक कलेक्टर भी है गांव में मौजूद,देखे विडियो….

VIDEO: सतरंगी झंडे के अपमान पर हंगामा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे का टूटा हाथ टीआई हवलदार और सिपाही हुए घायल गांव में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात जिले के पुलिस अधीक्षक कलेक्टर भी है गांव में मौजूद,देखे विडियो….
VIDEO: सतरंगी झंडे के अपमान पर हंगामा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे का टूटा हाथ टीआई हवलदार और सिपाही हुए घायल गांव में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात जिले के पुलिस अधीक्षक कलेक्टर भी है गांव में मौजूद,देखे विडियो….

 

 कवर्धा/गोंडवाना समाज के सतरंगी झंडा के अपमान को लेकर गोंडवाना समाज के लोग उग्र हो गए हैं.और हजारों की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग राजानवागांव में बैठक किये, इस दौरान हजारों लोग जहां सतरंगी झंडा का अपमान हुआ था कह कर कूच किए. गोंडवाना समाज ने आरोप लगाया है कि 14-02-2023 को दुर्गे भगत के द्वारा ग्राम हॉर्मो में गोंडवाना समाज के झंडे का अपमान किया था

 

 

इस मामले में गोंडवाना समाज के लोग जिला अध्यक्ष जे लिंगो के अगुवाई में दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे हैं. भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है

https://youtu.be/SzqSbI_x_E0

 

व कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. बैरिगेट तोड़कर समाज के लोग ग्राम हॉर्मो पहुंच रहे हैं. भीड़ बेकाबू हो गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे का हाथ टूट गया है. कई थाना प्रभरियों का सिर फूटा है. साथ ही पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है. पूरा मामला कवर्धा जिले के थाना भोरमदेव अंतर्गत ग्राम हरमो गांव का है जहां अभी भारी पुलिस बल तैनात है.