CG- डिवाइडर से टकराकर फिल्मी स्टंट की तरह घूमी कार VIDEO: दो रईसजादे लगा रहे थे रेस... कुत्ते को कुचलते हुए अनियंत्रित हुई कार... 200 मीटर दूर जा तीन बार सड़क पर पलटी... देखें VIDEO......
Chhattisgarh Car Overturned Video Korba: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. कुत्ते को कुचलते हुए एक कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद डिवाइडर से टकराकर 200 मीटर दूर जाकर गिरी. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ के कोरबा के CESB चौकी क्षेत्र के आदिवासी शक्तिपीठ के पास जबरदस्त हादसा हुआ. रईसजादों की कार रेस ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी. गनीमत रही कि कार का एयरबैग खुल गया. इसके चलते चालक की जान बच गई.




Chhattisgarh Car Overturned Video
Korba: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. कुत्ते को कुचलते हुए एक कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद डिवाइडर से टकराकर 200 मीटर दूर जाकर गिरी. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ के कोरबा के CESB चौकी क्षेत्र के आदिवासी शक्तिपीठ के पास जबरदस्त हादसा हुआ. रईसजादों की कार रेस ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी. गनीमत रही कि कार का एयरबैग खुल गया. इसके चलते चालक की जान बच गई.
फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा कार सवार भाग निकला. में गोते लगाते हुए तीन पर सड़क पर पलटी और करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरी. दो कार में सवार लोग आपस में रेस लगा रहे थे. इस दौरान घंटाघर के पास दो लोग बाल-बाल बच गए. इसके बाद आगे राम जानकी मंदिर के पास सड़क पर एक कुत्ता कार के सामने आ गया. उसे कुचलते हुए कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जा टकराई.