CG- शिक्षक नियुक्ति BREAKING: व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षकों का नियुक्ति आदेश जारी... इतनी मिलेगी सैलरी... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी... देखें आदेश.....
Chhattisgarh teacher appointment, Posting order of lecturer, teacher and assistant teachers issued बिलासपुर। व्याख्याता/शिक्षक/सहायक शिक्षक का पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिलासपुर और स्वामी आत्मानंद डॉ०बी० आर० अम्बेडकर उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिलासपुर में अभ्यार्थियों को उल्लेखित पद पर विज्ञापन में अधिरोपित शर्तो क अधीन एक मुश्त मानदेय (अन्य कोई भत्ते देय नहीं होगें पर संविदा नियुक्ति प्रदान की गई है।




Chhattisgarh teacher appointment, Posting order of lecturer, teacher and assistant teachers issued
बिलासपुर। व्याख्याता/शिक्षक/सहायक शिक्षक का पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिलासपुर और स्वामी आत्मानंद डॉ०बी० आर० अम्बेडकर उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिलासपुर में अभ्यार्थियों को उल्लेखित पद पर विज्ञापन में अधिरोपित शर्तो क अधीन एक मुश्त मानदेय (अन्य कोई भत्ते देय नहीं होगें पर संविदा नियुक्ति प्रदान की गई है।
उपरोक्त पदांकित व्याख्याता / शिक्षक / सहायक शिक्षक (संविदा) को पदस्थापना स्थान में दिनांक 01/10/2022 तक कार्यभार ग्रहण करना होगा, उक्त अवधि में कार्यभार ग्रहण न करने पर यह आदेश स्वयमेव निरस्त माना जायेगा। नियुक्ति सभी अभ्यर्थी छ.ग. सिविल सेवा (सविदा नियुक्ति) नियम 2012 के प्रावधानों के अधीन अधीन होंगे एवं छ ग. सिविल आचरण नियम 1965 से शासित होंगे।
पुलिस अधीक्षक से प्राप्त अनुप्रमाणन (चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र) में यदि आपराधिक गतिविधियां पाई जाती है तो सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जायेगी। नियुक्त अभ्यर्थी का कार्य व्यवहार असंतोषजनक पाये जाने पर संबंधित का 1 माह का नोटिस देकर अथवा उसके एवज में 01 माह का वेतन देकर सेवा समाप्त की जा सकती है।