CG- ASI की मिली लाश: सहायक उपनिरीक्षक की संदिग्ध हालत में मौत... पुलिस कॉलोनी में लहूलुहान शव मिलने से मचा हड़कंप... जांच में जुटी पुलिस....
ASI dead body found, Assistant sub-inspector died in suspicious condition, Police engaged in investigation, Korba, Chhattisgarh




ASI dead body found, Assistant sub-inspector died in suspicious condition, Police engaged in investigation
Korba, Chhattisgarh: सहायक उपनिरीक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र का मामला है. ASI की लाश थाने से महज कुछ दूरी पर पुलिस कॉलोनी के कमरे में मिली है. मृतक एएसआई के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है. आज दिनांक 10/3/23 को थाना बांगो में पदस्थ ASI नरेंद्र सिंह परिहार की आवासीय परिसर में लाश मिली. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुचे है. जांच जारी है.
इस घटना को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. थाना परिसर में बने पुलिस कॉलोनी के बैरक के कमरे नरेंद्र सिंह परिहार की लाश संदिग्ध हालत में मिली. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की जांच शुरू की गई है. मृतक ASI के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं.