CG- 'ब्लेंडर्स प्राइड' मांगने वाले नायब तहसीलदार सस्पेंड: किसान से महंगी अंग्रेजी शराब की डिमांड.... शराब की मांग करते VIDEO वायरल… नायब तहसीलदार निलंबित.... देखें आदेश और VIDEO.....

Chhattisgarh naib tehsildar suspended Blenders Pride Liquor

CG- 'ब्लेंडर्स प्राइड' मांगने वाले नायब तहसीलदार सस्पेंड: किसान से महंगी अंग्रेजी शराब की डिमांड.... शराब की मांग करते VIDEO वायरल… नायब तहसीलदार निलंबित.... देखें आदेश और VIDEO.....
CG- 'ब्लेंडर्स प्राइड' मांगने वाले नायब तहसीलदार सस्पेंड: किसान से महंगी अंग्रेजी शराब की डिमांड.... शराब की मांग करते VIDEO वायरल… नायब तहसीलदार निलंबित.... देखें आदेश और VIDEO.....

naib tehsildar suspended

 

बिलासपुर 20 अप्रैल 2022। मस्तूरी के नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शासकीय सेवक के विपरित आचरण प्रदर्शित किये जाने के कारण कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज उन्हें निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि श्री कमार के विरूद्ध अनुशासनहीन आचरण की वीडियो वायरल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने कठोर कार्रवाई की अनुशंसा आयुक्त से की थी।

 

 

कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका पक्ष सुना गया। समाधान कारक जवाब नहीं मिलने के कारण नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की प्रावधानों के अंतर्गत कमिश्नर डॉ.अलंग ने यह कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में श्री कमार का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर रहेगी। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

 

नायब तहसीलदार का VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जमीन का रकबा बढ़ाने के लिए वह महंगी शराब की डिमांड कर रहे हैं। कह रहे हैं कि चलो मंगाओ ब्लेंडर प्राइड शराब। वायरल VIDEO में नायब तहसीलदार अपने एक कर्मचारी से कह रहे हैं कि तुम इनका कर दो,बाकी को मरने दो। आगे कहते हैं कि ये ब्लेंडर कितने का आता है।