CG Road Accident 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार कैप्सूल और बाइक में भिड़ंत...दो दोस्तों की मौके पर मौत...बाइक के उड़े परखच्चे...
कैप्सूल और बाइक में भिड़ंत होने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवांडीह बाईपास मार्ग में हुआ. CG Road Accident: Painful death of 2 friends: Speeding capsule and bike collided




CG Road Accident: Painful death of 2 friends: Speeding capsule and bike collided
नया भारत डेस्क : कैप्सूल और बाइक में भिड़ंत होने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवांडीह बाईपास मार्ग में हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बाद कैप्सूल वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार बुंदेली निवासी फुलेश्वर सिंह और जेंजरा निवासी मुकेश कुमार की मौत हुई है. बाइक सवार जेंजरा से बांकी मोंगरा स्थित बुंदेली जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा कि मृतक दोनों युवक दोस्त हैं. पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल के मर्चयुरी में रखवाया. पुलिस आरोपी कैप्सूल वाहन चालक की तलाश में जुटी है.
कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि पुलिस आरोपी कैप्सूल वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है. मृतक दोनों युवक रिश्तेदार है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है