CG - शासकीय पुर्व प्राथमिक माध्यमिक शाला डिहीपारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...




शासकीय पुर्व प्राथमिक माध्यमिक शाला डिहीपारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल (डिहीपारा) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 78वीं वर्षगांठ के रूप में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें गली मोहल्ले से लेकर पाराओ से गुजरते हुए शाला परिसर में रूकी कार्यक्रम की शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया गया।
बच्चों ने भारत माता की जय माहात्मा गांधी की जय के जयघोष करते रहे विधार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत भाषण कविता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इसी कड़ी में कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रधान पाठक अर्जुन सिंह नाग जागेश्वर गौर रामप्रसाद नेताम सजय कुमार मंडवी सियाराम नेताम सुरेश मरकाम शिवलाल नेताम जेठु राम मरकाम सुखराम मरकाम गर्जन मंडावी एवं आदिवासी युवा संगठन के सदस्य एवं ग्राम के सियानगण ग्रामीण मौजूद रहे।