CG- अधीक्षकों को नोटिस: कार्य में लापरवाही, दो छात्रावास अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, जानें मामला.....
Chhattisgarh News, Negligence in work, show cause notices issued to two hostel superintendents अम्बिकापुर। कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सहायक आयुक्त जे आर नागवंशी के द्वारा दो छात्रावास अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी कारण बताओ सूचना पत्र के अनुसार सहायक आयुक्त के निरीक्षण के द्वौरान प्रयास बालक छात्रावास के अधीक्षक योगेश अग्रवाल के द्वारा छात्रावास के किचन कीएवं अन्य कमरो में साफ-सफाई नहीं रखने एवं शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई।




Chhattisgarh News, Negligence in work, show cause notices issued to two hostel superintendents
अम्बिकापुर। कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सहायक आयुक्त जे आर नागवंशी के द्वारा दो छात्रावास अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी कारण बताओ सूचना पत्र के अनुसार सहायक आयुक्त के निरीक्षण के द्वौरान प्रयास बालक छात्रावास के अधीक्षक योगेश अग्रवाल के द्वारा छात्रावास के किचन कीएवं अन्य कमरो में साफ-सफाई नहीं रखने एवं शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई।
इसी प्रकार प्री -मेट्रिक कन्या छात्रावास लक्ष्मणगढ़ की छात्रावास अधीक्षक गीता सिदार के द्वारा कन्या छात्रावासों में पुरूषो के प्रवेश वर्जित होने के बावजूद ऑटो चालक को छात्रावास परिसर में प्रवेश दी गई। इसके साथ ही उक्त आटो चालक के द्वारा छात्रावास परिसर से चावल एवं पोहा ले जाने की सूचना भी लोगों के द्वारा दी गई थी। उक्त कृत के कारण दोनों छात्रावास अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया हैं।