CG- जुआरी की मौत VIDEO: पुलिस सायरन सुन तालाब किनारे जुआ खेल रहे जुआरी लगाए तालाब में छलांग... एक जुआरी डूबान में फंसा... रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन... सुबह मिली लाश... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh, gambler death, Gambling at banks of pond, jumped into the pond after listening to the police siren, rescue operation all night, dead body found in the morning, watch video रायगढ़। पुलिस सायरन और मोटरसाइकिल की लाइट देखकर तालाब किनारे जुआ खेल रहे जुआरी तालाब में छलांग लगा दिए। एक जुआरी तालाब के डूबान में फंस गया। रात भर खरसिया पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाई। तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। कल रात्रि थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को मुखबिर से ग्राम हालाहुली में रोड के किनारे जुआ की सूचना मिला। जुआ रेड कार्यवाही के लिए तत्काल थाना प्रभारी खरसिया शासकीय वाहन तथा मोटरसाइकिल में स्टॉफ के साथ ग्राम हालाहुली के लिए डूमरभाठा से पगडंडी होकर हालाहुली जाने वाले रास्ते से जा रहे थे।




Chhattisgarh, gambler death, Gambling at banks of pond, jumped into the pond after listening to the police siren, rescue operation all night, dead body found in the morning, watch video
रायगढ़। पुलिस सायरन और मोटरसाइकिल की लाइट देखकर तालाब किनारे जुआ खेल रहे जुआरी तालाब में छलांग लगा दिए। एक जुआरी तालाब के डूबान में फंस गया। रात भर खरसिया पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाई। तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। कल रात्रि थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को मुखबिर से ग्राम हालाहुली में रोड के किनारे जुआ की सूचना मिला। जुआ रेड कार्यवाही के लिए तत्काल थाना प्रभारी खरसिया शासकीय वाहन तथा मोटरसाइकिल में स्टॉफ के साथ ग्राम हालाहुली के लिए डूमरभाठा से पगडंडी होकर हालाहुली जाने वाले रास्ते से जा रहे थे।
रास्ते में ही कुछ जुआडियान जुआ खेल रहे थे जो पुलिस सायरन और जवानों के मोटरसाइकिल की लाइट देखकर वहां से भागे तथा रास्ते के दूसरे ओर पानी से लबालब भरे तालाब में तीन-चार व्यक्ति छलांग लगा दिए, पुलिस टीम देखी 3-4 लोग तालाब अंदर तैरते हुए जा रहे थे, कुछ समय बाद उनमें से एक व्यक्ति "बचाओ- बचाओ" की आवाज देने लगा। थाना प्रभारी खरसिया नंद किशोर गौतम अपने दो आरक्षक हेमलाल सिदार और योगेंद्र सिदार को स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखकर तलाब में कूदकर व्यक्ति को बचाने निर्देश दिए।
दोनों जवान बगैर किसी सुरक्षा सामग्री के अपनी जान की परवाह किए तलाब में "बचाओ बचाओ" की आवाज दे रहे व्यक्ति को बचाने तलाब अंदर कूदकर व्यक्ति की खोजबीन में लग गए तलाब में बहुत ज्यादा परसा पत्ते होने और रात के समय जवान खोजबीन करते स्वयं काफी थक गए और तालाब से बाहर आए। थाना प्रभारी गांव के जनप्रतिनिधियों को जानकारी देकर ट्यूब मंगाकर गांव के 4-5 अच्छे तैराक को तलाब के पास बुलवाएं। टॉर्च और ट्यूब की मदद से गांव के लोग भी पुलिस टीम के साथ तलाब अंदर गए, गुम व्यक्ति की रात्रि में काफी खोजबीन किए किंतु व्यक्ति का पता नहीं चला।
पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर जुआ फड के पास मिले चप्पल, मोटरसाइकिल सीजी 13 एबी 8502 और सीजी 04 एच डब्ल्यू 5543 को गांववालों को दिखाकर पता करने की कोशिश किए कि जुआ खेल रहे,कौन कौन व्यक्ति तालाब से बाहर आ चुके हैं और कौन डूबा है ? पता चला की जुआ खेल रहा ग्राम हालाहुली का जगदीश राठौर तालाब अंदर ही रह गया।
पुन: सुबह भोर में खरसिया थाने के आरक्षक संत कुमार केंवट, गुम व्यक्ति जगदीश राठौर के भाई विश्वनाथ राठौर, विशाल राठौर गांव का विनय राठौर, खेमलाल साहू एवं अन्य तैराक गुम व्यक्ति जगदीश राठौर की तालाब में काफी खोजबीन किए। तालाब के 8 फीट गहरे डूबान क्षेत्र से जगदीश राठौर के शव को पानी से बाहर निकाला गया। सिविल अस्पताल खरसिया में मृतक का पीएम बाद परिजनों को शव कफन दफन के लिए सुपुर्द किया गया है।
मृतक जगदीश राठौर पिता गोपाला राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हालाहुली थाना खरसिया के संबंध में गांव वाले बताएं कि जगदीश वाहन चलाने का काम करता था , जगदीश को जुए की लत थी जगदीश के तीन संतान है उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। खरसिया पुलिस द्वारा मृतक जगदीश राठौर के परिवार की आर्थिक सहायता की गई।
एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मुनादी कराई जा रही है कि वर्तमान में तालाब, नदी, नहर भरे हुए हैं, नहाते , निस्तारी समय विशेष ध्यान देवें , किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जावे।
देखें वीडियो