कार्य में अनियमित्ता पाए जाने पर कुकुर्दीकेरा सरपंच महेन्द्र कुमार सचिव रामबाबु गेदलें को मस्तूरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तीन दिन के अंदर माँगा जवाब कारण बताओं नोटिस जारी आखिर क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा के ग्रामीणों ने मस्तूरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए बताया हैं की ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा में सर्व शिक्षा अभियान, जिला गौण खनिज, स्वच्छ भारत मिशन,15वें वित्त ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर से विभिन्न निर्माण कार्य स्वीकृत है। जाँच में पाया गया की कई कार्य कराये ही नहीं गए हैं इस संबंध में आपके ग्राम पंचायत से शिकायत प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच पश्चात् कुल 10 कार्यों में कुल 1406900.00 राशि आहरण कर वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में आपके द्वारा कार्य नहीं कराया गया है। आपके द्वारा कार्य क्यों नहीं कराया गया तथा राशि वर्तमान में किसके पास है। यह कृत्य सरपंच के कर्तव्यों एवं दायित्वों के विरूद्ध है। इस कृत्य हेतु क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। अतः अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, जवाब समय सीमा एवं संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर आपके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।