CG Accident News 4 की मौत : सवारियों से भरी ऑटो खाई में गिरी, मची-चीख पुकार…हादसे में तीन महिला समेत 4 की मौत, CM ने हादसे पर जताया दुख…

जशपुर में सवारियों से भरी ऑटो खाई में गिर गई। हादसे में ड्रायवर उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। महिलाएं और एक युवक की मौत हो गई

CG Accident News 4 की मौत :  सवारियों से भरी ऑटो खाई में गिरी, मची-चीख पुकार…हादसे में तीन महिला समेत 4 की मौत, CM ने हादसे पर जताया दुख…
CG Accident News 4 की मौत : सवारियों से भरी ऑटो खाई में गिरी, मची-चीख पुकार…हादसे में तीन महिला समेत 4 की मौत, CM ने हादसे पर जताया दुख…

CG Accident News 4 died: auto filled with passengers fell into the ditch, screams

रायपुर। जशपुर में सवारियों से भरी ऑटो खाई में गिर गई। हादसे में ड्रायवर उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। महिलाएं और एक युवक की मौत हो गई। घटना जशपुर के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के घाघरा रोड छतौरी कापुकोना की है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक बुधनाथ अपनी पत्नी, बच्चे सहित शादी समारोह में शामिल होने गया था। आज दोपहर सोनक्यारी से कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद सभी ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान करदन घाट घाघरा रोड छतौरी कापुकोना में मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो सीधे 50 फीट खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वाहन सवार तीन महिला सहित चार की मौत हो गई।मृतकों में ऑटो मालिक बुधनाथ पिता बैजू, पत्नी फूलमती, सेवंती और बृहस्पति बाई की मौत हो गई। वहीँ, दिलेश्वर राम और निर्मल तिग्गा 47 की स्थिति नाजुक होने के चलते उन्हें अंबिकापुर रिफर किया गया गया है।

 

 

जशपुर में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक , घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

 

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और इस घटना में घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में शादी समारोह से वापस आ रहे ऑटो रिक्शा के घाट के नीचे गिरने से हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है। दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।