CG News: कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई,इस विभाग के तीन अधिकारियों के एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के दिए आदेश....
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कसडोल में पदस्थ 3 अधिकारियों एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किया गया है CG News: Collector took big action, orders to stop a salary increase of three officers of this department with cumulative effect




CG News: Collector took big action, orders to stop a salary increase of three officers of this department with cumulative effect
बलौदाबाजार,10 अक्टूबर 2022/कार्य में घोर लापरवाही बरतने समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने के चलते कलेक्टर रजत बंसल ने आज ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कसडोल में पदस्थ 3 अधिकारियों एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किया गया है। उक्त अधिकारियों में जनपद पंचायत कसडोल में उपअभियंता दुष्यंत आडिल, अरूण कुमार कुरूवंषी एवं रामप्रसाद जोशी शामिल है। उक्त तीनों अधिकारियों ने शासन के फ्लैगषिप योजनाओं में लापरवाही गौठानों के कार्य में धीमी गति डीएमएफ के निर्माण कार्यो में धीमी गति एवं रीपा जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में उदासीनता खिलाफ लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसकी कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई की गई।