Bulb changing Job : सिर्फ लाइटबल्ब बदलने की नौकरी में मिलेंगे लाखों की सैलरी, क्या आप भी करेंगे ये जॉब? जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता...

Bulb changing Job: You will get lakhs of salary only in the job of changing lightbulb, will you also do this job? Know what should be the qualification... Bulb changing Job : सिर्फ लाइटबल्ब बदलने की नौकरी में मिलेंगे लाखों की सैलरी, क्या आप भी करेंगे ये जॉब? जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता...

Bulb changing Job : सिर्फ लाइटबल्ब बदलने की नौकरी में मिलेंगे लाखों की सैलरी, क्या आप भी करेंगे ये जॉब? जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता...
Bulb changing Job : सिर्फ लाइटबल्ब बदलने की नौकरी में मिलेंगे लाखों की सैलरी, क्या आप भी करेंगे ये जॉब? जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता...

Bulb changing Job :

 

नया भारत डेस्क : नौकरी पाना आज के दौर में एक लंबी प्रोसेस है। अच्छी स्किल, एक्सपीरिएंस के बाद कहीं जाकर अच्छा पैकेज मिलता है। अब एक नौकरी ऐसी है जहां काम के लिए ज्यादा स्किल की जरूरत नहीं है। हर छह से सात महीने के बीच होने वाले इस काम के लिए लाखों की सैलरी दी जा रही है। (Bulb changing Job)

600 मीटर ऊंचे टावर पर चढ़कर होता है काम

अमेरिका के साउथ डाकोटा में Tower Lanter Changer की पोजिशन के लिए एक महीने पहले आवेदन मांगे गए। इस पोस्ट के लिए एक आदमी को सालाना 130,000 यूएस डॉलर यानि 10 लाख रुपए दिए जाते हैं। दरअसल इस जॉब में आदमी को 600 मीटर ऊंचे टावर पर चढ़कर लाइट बल्ब बदलना होता है। (Bulb changing Job)

जॉब के डिसक्रिप्शन में ये बताया गया है कि आदमी को टॉवर पर चढ़ने के लिए सेफ्टी रोप प्रोवाइड की जाती है। इसके अलावा जॉब के लिए अप्लाई करने वाले सभी पूरी तरह से फिट होने चाहिए। इस जॉब के लिए एक साल से कम एक्सपीरिएंस के लोग भी आवेदन भेज सकते हैं। (Bulb changing Job)

जॉब में लग जाते हैं कई घंटे

जॉब रोल में ही ये बताया गया कि टॉवर के टॉप पर पहुंचने में ही लगभग 3 घंटे का समय लग जाता है। इतना ही वक्त टॉवर से नीचे उतरने में लगता है। इस पूरे काम में एक आदमी को 6-7 घंटे का समय लगता है। बल्ब बदलने की प्रोसेस भी बेहद पेचीदा है। 600 मीटर टॉवर पर हवाएं 100 किमी/घंटे की रफ्तार से चलती हैं। (Bulb changing Job)

सिलेक्ट हुए उम्मीदवार को साल में एक से दो बार ऊपर चढ़कर बल्ब बदलना होता है। ये कोई साधारण बल्ब नहीं है बल्कि इसके लिए आदमी इतनी ऊंचाई पर काम करने के लिए ट्रेन्ड होना चाहिए। इस जॉब के लिए इतनी बढ़िया सैलरी और कई खास ऑफर्स के बाद भी कम ही लोग इसके लिए अप्लाई करते हैं। (Bulb changing Job)