CG सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ में निकली सरकारी वैकन्सी...प्राचार्य वर्ग-1 एवं सहायक संचालक सहित इन पदो पर नियुक्ति के लिए भर्ती.….जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया….परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की देखें पूरी डिटेल...….

CG सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ में निकली सरकारी वैकन्सी...प्राचार्य वर्ग-1 एवं सहायक संचालक सहित इन पदो पर नियुक्ति के लिए भर्ती.….जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया….परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की देखें पूरी डिटेल...….

.......

डेस्क : प्राचार्य के 49 पदों पर सीधी भर्ती लिए पद पीएससी के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन मोड में आवेदन स्वीकार राज्य के स्थानीय निवासियों को - तकनीकी शिक्षा एवं किए जाएंगे. परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 5 रोजगार विभाग के अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क एवं वर्ष की छूट दी जाएगी. 
 

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 28/12/2021 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 26/01/2022 रात्रि 11:59 बजे तक

(क) पद का विवरण शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव

पद का नाम

(ii) सेवा श्रेणी (iii) वेतनमान

(1) अनिवार्य

प्राचार्य वर्ग-एक राजपत्रित प्रथम श्रेणी

2- वेतन मैट्रिक्स लेवल-13

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मण्डल से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

(ii) अनुभव

केन्द्र अथवा राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान में कार्य में करने/ अध्यापन गर अनुभव, उपाधि धारक के लिये 02 वर्ष एवं डिप्लोमा धारक के लिये 07 वर्ष

अधिमान

अध्यापन का अनुभव रखने वाले को अभिमान दिया जायेगा। (किन्ही अभ्यर्थियों में अन्य बातें यथा मेरिट आदि समान होने पर केन्द्र अथवा राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्यापन का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को केन्द्र अथवा राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था में अध्यापन के अलावा अन्य कार्य करने का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी की तुलना में वरीयता दी जाएगी


 आवेदन आज से, अंतिम या डेबिट कार्ड अथवा इंटरनेट
बैंकिंग के माध्यम से किया जा पदों के लिए चयन दो चरणों तारीख 26 जनवरी सकेगा. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि में होगी. प्रथम चरण परीक्षा तथा सुधार 27 जनवरी अपराह्न 12 बजे द्वितीय चरण साक्षात्कार का होगा.


- 31 जनवरी रात्रि 11.59 बजे परीक्षा 300 अंकों का तथा
तक किया जा सकेगा. 100 रुपए साक्षात्कार में 30 अंक होगा. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग शुल्क के साथ त्रुटि सुधार 1 फरवरी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का छत्तीसगढ़ शासन के कौशल 2022 से 5 फरवरी 2022 तक एक प्रश्न पत्र होगा. प्रश्नों की विकास, तकनीकी शिक्षा एवं किया जा सकेगा. संख्या 150 होगा, अभ्यर्थियों को
रोजगार विभाग के अंतर्गत प्राचार्य पद के लिए आयु सीमा
3 घंटे का समय मिलेगा. के 49 पदों पर भर्ती करने जा रही है.


प्रश्न-पत्र के भाग में छत्तीसगढ़ इसमें प्राचार्य वर्ग-1 के एक पद एवं पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु का सामान्य ज्ञान 50 प्रश्न तथा प्राचार्य वर्ग-2/प्लेसमेंट अधिकारी जनवरी 2021 को 25 वर्ष कम भाग 2 में इंजीनियरिंग का
सहायक संचालक (तकनीकी) तथा 30 वर्ष से अधिक न हो परंतु प्रश्न-पत्र होगा. इसमें 100 प्रश्न के 48 पद शामिल हैं. इन पदों के छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित पूछे जाएंगे.


.