Dulhan Ka Video: शादी में खुद दुल्हन ही दूल्हे से पैसे लेने का बताने लगी प्लान, मगर फिर जो हुआ वो हुआ सोंच से परे - देखिए वीडियो....

Dulhan Ka Video: At the wedding, the bride herself started telling the plan to take money from the groom, but then what happened was beyond thought - watch the video.... Dulhan Ka Video: शादी में खुद दुल्हन ही दूल्हे से पैसे लेने का बताने लगी प्लान, मगर फिर जो हुआ वो हुआ सोंच से परे - देखिए वीडियो....

Dulhan Ka Video: शादी में खुद दुल्हन ही दूल्हे से पैसे लेने का बताने लगी प्लान, मगर फिर जो हुआ वो हुआ सोंच से परे - देखिए वीडियो....
Dulhan Ka Video: शादी में खुद दुल्हन ही दूल्हे से पैसे लेने का बताने लगी प्लान, मगर फिर जो हुआ वो हुआ सोंच से परे - देखिए वीडियो....

Bride Viral Video : 

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ अपने यूनिक कंटेंट की वजह से खूब देखे जाते हैं और लोगों को भी बहुत पसंद आते हैं. अभी एक ऐसा ही दुल्हन से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इसमें वो खुद जूता चुराई के बाद दूल्हे से पैसे लेने का प्लान बताती हैं. मगर तभी किसी ने ऐसा कुछ कह दिया कि बेचारी ने सोचा तक नहीं होगा.

दुल्हन ने बताया पैसे लेने का प्लान

देख सकते हैं कि जूता चुराई के बाद कितने पैसे लेने है, ये बात एक शख्स खुद दुल्हन से पूछता है. वो एक लाख रुपये मांगने की राय देता है. इसके जवाब में दुल्हन जो कुछ कहती है बड़ा मजेदार भी है. दुल्हन ने कहा कि एक लाख से शुरू, दस मिनट बाद पचास हजार और 21 हजार में फाइनल करना है. इतना सुनते ही शख्स तपाक से पूछता है कि अगर 21 नहीं मिले तो क्या करें? जवाब आया 21 हजार में फाइनल करना है. 

यहां देखें दुल्हन का वीडियो