Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हन को मिठाई खिला रहा था दूल्हा, जब नहीं खाई तो सबके सामने जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ सोंच नहीं सकते आप- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The groom was feeding the bride sweets on the stage, when he did not eat, he slapped in front of everyone, then you can not imagine what happened – watch the video… Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हन को मिठाई खिला रहा था दूल्हा, जब नहीं खाई तो सबके सामने जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ सोंच नहीं सकते आप- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हन को मिठाई खिला रहा था दूल्हा, जब नहीं खाई तो सबके सामने जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ सोंच नहीं सकते आप- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हन को मिठाई खिला रहा था दूल्हा, जब नहीं खाई तो सबके सामने जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ सोंच नहीं सकते आप- देखें वीडियो...

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : शादी-विवाह में कभी दूल्हा-दुल्हन के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है तो कभी दोनों के बीच शादी वाले दीन ही अनबन हो जाता है. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ जाती है कि मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन मिठाई खिलाने को लेकर एक दूसरे पर चांटों की बरसात कर रहे हैं. मामला इससे भी आगे बढ़ जाता है और हंगामे में बदल जाता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Bride Groom Video)

दूल्हा-दुल्हन में मारपीट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा है. अब दूल्हा अपने हाथों से दुल्हन को मिठाई खिलाने के लिए आगे बढ़ता है. लेकिन दुल्हन किसी और ही ख्याल में डूबी रहती है. उसने मिठाई खाने से साफ मना कर दिया. दूल्हा इस बात को पचा नहीं पाया और सबके सामने दुल्हन को चांटा जड़ दिया. फिर क्या था दुल्हन ने भी बदले में दूल्हे को कई चांटे जड़ दिए. देखते ही देखते मामला और आगे बढ़ जाता है. दोनों में भयंकर मारपीट शुरू हो जाती है. (Bride Groom Video)

यहां देखिए वीडियो को-