तहसीलदार और नायब तहसीलदार गिरफ्तार: 17 लाख रुपए के साथ रिश्वतखोर तहसीलदार और दलाल गिरफ्तार.... तहसीलदार ने दलाल के जरिए बना रखा था नेटवर्क.... नायब तहसीलदार भी रिश्वत लेते गिरफ्तार..... अधिवक्ता से रजिस्ट्री करवाने के बदले में मांगे थे पैसे.......

तहसीलदार और नायब तहसीलदार गिरफ्तार: 17 लाख रुपए के साथ रिश्वतखोर तहसीलदार और दलाल गिरफ्तार.... तहसीलदार ने दलाल के जरिए बना रखा था नेटवर्क.... नायब तहसीलदार भी रिश्वत लेते गिरफ्तार..... अधिवक्ता से रजिस्ट्री करवाने के बदले में मांगे थे पैसे.......

...

डेस्क। जयपुर ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा शहर तहसीलदार लालाराम यादव के घर दबिश दी। सत्रह लाख रुपए बरामद किए हैं। एसीबी ने तहसीलदार, दलाल तथा उन्हें रिश्वत देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विजिलेंस टीम नारनौल ने हरियाणा के सतनाली के नायब तहसीलदार अमित कुमार को 14 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। नायब तहसीलदार रिश्वत अधिवक्ता बलबीर सिंह शेखावत से ली थी। तहसीलदार ने दलाल के माध्यम से रिश्ववत का नेटवर्क तैयार कर रखा था। प्रारंभिक कार्रवाई में सामने आया कि लालाराम यादव जमीनी मामलों में रिश्वत लेकर लोगों को फायदा पहुंचाने काम करता था। 
हाल ही में लाला राम यादव ने एक जमीन के मामले में अपने परिजन के खाते में 3 लाख रुपए जमा करवाए थे। इसके बाद से तहसीलदार एसीबी के रडार पर था। सोमवार को डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में तहसीलदार के घर पर दबिश दी गई। दबिश में पांच लाख रुपए और कई दस्तावेज बरामद हुए। एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि तहसीलदार लालाराम यादव के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया है। लाला राम यादव ने कुछ दिन पहले ही दीपक चौधरी नाम के एक व्यक्ति से 3 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। मामला सामने आने के बाद ACB तहसीलदार पर लगातार नजर रख रही थी।
हरियाणा के महेंद्रगढ़, सतनाली में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार अमित कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित नायब तहसीलदार ने रजिस्ट्री के नाम पर एक वकील से 14 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ ही रिश्वत के लिए दी गई राशि को भी बरामद कर लिया है। महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा सतनाली निवासी एडवोकेट बलबीर ने कुछ दिनों पहले जमीन की खरीदारी की थी, जिसकी रजिस्ट्री करवानी थी। 
रजिस्ट्री की एवज में सतनाली के नायब तहसीलदार अमित कुमार की तरफ से 14 हजार रुपये की डिमांड की गई। मंगलवार को रजिस्ट्री होनी थी। इससे पहले एडवोकेट बलबीर ने नारनौल विजिलेंस को नायब तहसीलदार द्वारा रिश्वत मांगे जाने की सूचना दे दी, जिसने टीम गठित कर मौके पर ही रुपये के साथ नायब तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शिकायतकर्ता से नायब तहसीलदार पहले भी 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर ले चुका है।