CG- अंधे कत्ल का खुलासा: कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति गिरफ्तार, मामला जान रह जाएंगे हैरान.....

Blind murder case revealed, Attack with an axe, Wife murdered, husband arrested

CG- अंधे कत्ल का खुलासा: कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति गिरफ्तार, मामला जान रह जाएंगे हैरान.....
CG- अंधे कत्ल का खुलासा: कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति गिरफ्तार, मामला जान रह जाएंगे हैरान.....

Blind murder case revealed, Attack with an axe, Wife murdered, husband arrested

नयाभारत डेस्क। अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है। हत्या के आरोपी को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा अपने ही पत्नि को धारदार कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किया गया था। हत्या कर आरोपी जंगल की ओर फरार हो गया था। साल्हेवारा थाना क्षेत्र का मामला है। थाना साल्हेवारा क्षेत्र के ग्राम गोलरडीह भाठापारा में गौतरहिन बाई की धारदार हथियार से गंभीर चांेट पहुचाकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस द्वारा घटना स्थल ग्राम गोलरडीह भाठापारा पहुचकर सूचना तस्दीक किया गया। सूचक सुकवंतिन बाई से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो बताई कि उसकी माॅ गौतरहिन बाई पति जानलाल बैगा उम्र 41 वर्ष, दादी बैसाखिन बाई के कमरा में मृत अवस्था में जमीन में पड़ी हुई है जिसके मस्तक, कनपटी व दाढ़ी के पास गहरा चोंट है खुन निकलकर बहा है मृत शरीर के पास चुंड़ी का टुकड़ा टूटकर बिखरा हुआ है कि सूचना पर मर्ग इन्टीमेशन कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। घटना प्रथम दृष्टया में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा किन्ही कारणो से मृतिका गौतरहीन बाई पति जानलाल उम्र 41 साल साकिन गोलरडीह थाना साल्हेवारा जिला केसीजी का धारदार हथियार से मारकर हत्या करना अपराध का घटित होना पाया गया।

थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 302 भा.द.सं. कायम कर विवेचना लिया गया। प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल मुखबीर लगाकर एवं टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रो पतासाजी की जा रही थी मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी को अमरपुर जंगल बुधारू बैगा के घर पहुचकर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम जानलाल पिता बोड़ा मेरावी उम्र 45 साल साकिन गोलरडीह भाठापारा थाना साल्हेवारा जिला केसीजी का रहने वाला बताया तथा आरोपी के द्वारा पति पत्नि के बीच में झगड़ा लड़ाई होने पर आवेश में आकर अपनी पत्नि मृतिका गौतरहिन बाई को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना जुर्म स्वीकार किया जिसे थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।