CG- ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश: उधारी चुकाने बीवी को मार डाला.... शराब पीने गांववाले से लिए थे पैसे.... जमीन भी बेचना था.... पत्नी नहीं मानी तो सिर में लकड़ी मारकर हत्या की.... गिरफ्तार......

Blind murder case busted CHHATTISGARH CRIME Husband accused of killing his wife was arrested and sent to jail

CG- ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश: उधारी चुकाने बीवी को मार डाला.... शराब पीने गांववाले से लिए थे पैसे.... जमीन भी बेचना था.... पत्नी नहीं मानी तो सिर में लकड़ी मारकर हत्या की.... गिरफ्तार......

...

गरियाबंद। अनसुलझी अंधे कत्ल की का पर्दाफाश हुआ। पति ही अपनी पत्नी का हत्यारा निकला। अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला थाना फिंगेश्वर का है। हत्या के आरोपी को पकड़ा गया हैं। मामलें में आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या की बात को छुपाते हुऐ परिजनों को उसका सड़क दुर्घटना में घायल होना बताया। तब परिजनों द्वारा ईलाज के लिये रेखा कंसारी को जिला अस्पताल महासमुंद में लेकर गये थे। जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उक्त मृतिका को मृत होना पाये जाने की सूचना पर कोतवाली थाना महासमुंद में मर्ग क्र. 0/22 धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था। 

बाद में बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना फिंगेश्वर को प्राप्त होने पर असल नंबरी मर्ग कायम कर जांच में लिया । प्रकरण में जांच दौरान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका रेखा कंसारी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में ना होकर किसी ठोस वस्तु से सिर में हत्या करने की नियत से वार कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना होना प्रतीत होने पर मौका गवाहों व गांव के लोगों से पूछताछ करने पर मृतिका के पति जवाहर लाल कंसारी को संदेह में में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसने अपनी पत्नी मृतिका रेखा कंसारी पति जवाहर लाल कंसारी उम्र 45 वर्ष साकिन अमेठी थाना फिंगेश्वर की हत्या करना स्वीकार किया। 

आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर आरोपी का मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमें आरोपी ने बताया की वह पिछले 15 वर्षो से नशा का आदि था जो गांव के लोगों से नशे के लिये पैसे  उधारी लिया था जिसे नही चुका पाने पर अपनी पत्नी की हत्या कर घर व  जमीन को बेचकर उधारी पैसे को चुकाने की योजना बनाकर दिनांक 01/02/2022 के सुबह करीबन 04/00 बजे सागौन की लकड़ी से सिर में प्राण घातक वार कर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।