Black Water Benefits: फिटनेस के लिए सेलिब्रिटी पीते है ब्लैक वाटर, हैरान करने वाले फायदे... क्यों बढ़ रहा है ब्लैक वॉटर का क्रेज, देखे पूरी जानकारी...
Black Water Benefits: Celebrities drink black water for fitness, surprising benefits, why the craze of black water is increasing, see full details... Black Water Benefits: फिटनेस के लिए सेलिब्रिटी पीते है ब्लैक वाटर, हैरान करने वाले फायदे, क्यों बढ़ रहा है ब्लैक वॉटर का क्रेज, देखे पूरी जानकारी...




Black Water Benefits:
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ब्लैक वॉटर चर्चा का विषय था. भारतीय क्रिकेट टीम कैप्टन विराट कोहली और तमाम सेलिब्रिटीज इसे पीते है इस ब्लैक वॉटर को देखते ही मम्मी की बचपन वाली बात याद आई होगी कि 'नहीं बेटा बर्फ वाली कुल्फी नहीं खाते, उसको नाली के पानी से बनाते हैं ये लोग'' बर्फ वाली कुल्फी का तो पता नहीं लेकिन ब्लैक वॉटर नाली का पानी तो बिलकुल नहीं है. तो ब्लैक वॉटर क्या हैब्लैक वॉटर पीने से क्या होता है ब्लैक वॉटर कैसे बनता है ब्लैक वॉटर पीने से क्या फायदा होता है और ब्लैक वॉटर का रंग काला क्यों होता है के साथ जानेंगे कि ब्लैक वॉटर का स्वाद कैसा होता है. (Black Water Benefits)
ब्लैक वॉटर क्या है -
ब्लैक वॉटर भी पीने वाला पानी ही है, जिसमे 70 से ज़्यादा मिनरल्स होते हैं. इसका PH लेवल 8 से ज़्यदा होता है जो नॉर्मल पानी से ज़्यादा होता है. (Black Water Benefits)
ब्लैक वॉटर का स्वाद कैसा होता है -
वैसा ही होता है जैसे नॉर्मल पानी का होता है. कोई फर्क नहीं होता बस इसका रंग काला होता है. (Black Water Benefits)
ब्लैक वॉटर और साधारण पानी में अंतर -
नार्मल वॉटर का pH-6.5 से 7.5 के बीच होता है और ब्लैक वॉटर pH- 8 से ज़्यादा होता है. पानी में PH की मात्रा जितनी अधिक होती है उतना ही इंसान को दवा लेने की जरूरत कम पड़ती है. ब्लैक वॉटर में नेचुरल एन्टीऑक्साइड होते हैं जो हमारे बॉडी के ऑक्सीडेटिव टेंशन को कम करते हैं. कंपनियां तो इसे एनर्जी ड्रिंक बता कर बेचती हैं. (Black Water Benefits)
ब्लैक वॉटर की कीमत -
भारत में भी ब्लैक वॉटर का प्रोडक्शन शुरू हो गया है जिसका प्लांट गुजरात के वडोडरा में है. ये कंपनी एक लीटर ब्लैक वॉटर को 100 रुपए में बेचती है और कुछ विदेशी कंपनियां इसे 150-200 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचती हैं. (Black Water Benefits)
ब्लैक वॉटर का रंग काला क्यों होता है -
इसमें Fluvic Acid (FvA) होता है जो इसके रंग को चारकोल की तरह काला कर देता है. (Black Water Benefits)
ब्लैक वॉटर पीने के फायदे -
ब्लैक वॉटर में 70 प्रकार के मिनरल्स होते है. जो ना सिर्फ हामरे डाइजेस्टिव सिस्टम को इम्प्रूव करते है बल्कि एसिडिटी को कम करके शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं. कंपनियां दावा करती हैं कि ब्लैक वॉटर पीने से बढ़ती उम्र का असर कम दिखता है, क्योंकी इसका pH-8 से ज़्यादा होता है इसी लिए इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं. (Black Water Benefits)