ओबीसी समाज का अपमान करने वाले राहुल गाँधी के विरोध मे भाजपा का आंदोलन : एड. रवि व्यास

ओबीसी समाज का अपमान करने वाले राहुल गाँधी के विरोध मे भाजपा का आंदोलन : एड. रवि व्यास
ओबीसी समाज का अपमान करने वाले राहुल गाँधी के विरोध मे भाजपा का आंदोलन : एड. रवि व्यास

ओबीसी समाज का अपमान करने वाले राहुल गाँधी के विरोध मे भाजपा का आंदोलन : अश्विन कटारिया

मीरा भायंदर। मोदी इस सरनेम के आधार पर ओबीसी समाज का अपमान करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के विरोध मे भारतीय जनता पार्टी पूरे राज्य मे आंदोलन कर रही है. इसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मीरा भाइंदर शहर जिला अध्यक्ष एडवोकेट  रवि व्यास  के आदेशानुसार शनिवार 25मार्च को सुबह 11बजे जिला कार्यालय पर भी आंदोलन किया जाएगा.जिला अध्यक्ष श्री रवि व्यास जी का कहना है की माननीय न्यायालय ने राहुल गाँधी को जिन कारणों से दोषी ठहराया है उस पर ना बोलते हुए न्यायालय के आदेश पर टिप्पणी करना अपमानजनक और आश्चर्यजनक है।

जिला अध्यक्ष  रवि व्यास  के मुताबिक राहुल गाँधी ने मोदी इस सरनेम पर अपमानजनक टिप्पणी करके ओबीसी समाज मे समाहित तेली समाज के भाइयों का भी घोर अपमान किया है. और इसी टिप्पणी के चलते न्यायालय ने उनको दोषी ठहराया है और सजा सुनाई है. राहुल गाँधी अभी भी अपनी घरानेशाही और राजशाही मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए है उनका बयान उनकी इसी सोच को दर्शाता है. माननीय अदालत द्वारा सुनाई गयी सजा को सम्मान देने की बजाय कॉंग्रेस के नेता जिस तरह सड़क पर आंदोलन कर रहे है वो सीधे तौर पर न्यायालय और संविधान का अपमान है. जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने साफ किया की इस बारे मे पार्टी न्यायालय मे भी शिकायत करेंगी।

"सभी चोरो का सरनेम मोदी ही क्यों होता है "ऐसा बयान राहुल गाँधी ने 2019 लोकसभा प्रचार के दौरान कर्नाटक की एक प्रचार सभा मे दिया था. मोदी इस सरनेम के अनेक व्यक्ति खिलाडी है, डॉक्टर है, इंजीनियर है, व्यवसाई है और सभी क्षेत्रों  मे अपना नाम रोशन कर रहे है और अगर ऐसे सरनेम का नाम लेकर एक व्यक्ति भरी सभा मे पूरी जाति का अपमान करें तो उसके खिलाफ मानहानि का दावा और मुकदमा करने का अधिकार संविधान ने दिया है. लोगो का या समाज का अपमान करना राहुल गाँधी का नैतिक अधिकार है अगर उनको ऐसा लगता है तो फिर संवैधानिक तरीके से अदालत के जरिये न्याय मांगने का अधिकार भी हमें मिला हुआ है, ये भी जिला अध्यक्ष रवि व्यास जी ने स्पष्ट किया।

इसी को देखते हुए शनिवार 25 मार्च को सुबह 11 बजे ओबीसी समाज का अपमान करने वाले राहुल गाँधी के विरोध जिला कार्यालय के सामने आंदोलन किया जाएगा।