CG- 2 युवकों की दर्दनाक मौत: रफ्तार का कहर.... तेज रफ्तार 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत.... मौके पर ही दोनों बाइक चालकों की दर्दनाक मौत.... एक युवक हुआ घायल..... बाइक के उड़े परखच्चे.....

Bike clashed 2 youths died collision 2 bikes high speed painful death both bike drivers spot

CG- 2 युवकों की दर्दनाक मौत: रफ्तार का कहर.... तेज रफ्तार 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत.... मौके पर ही दोनों बाइक चालकों की दर्दनाक मौत.... एक युवक हुआ घायल..... बाइक के उड़े परखच्चे.....

...

Bemetara accident news: बेमेतरा में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हो गया। 2 युवकों की मौत (death of 2 youths) हो गई। मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र (Bemetara City Kotwali Area) का है। तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर (collision of 2 bikes at high speed) हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत (death on the spot) हो गई। इनमें से एक बेमेतरा (Bemetara) जिले का तो वहीं दूसरा युवक कवर्धा (Kawardha) का रहने वाला था। इस हादसे में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल (young man seriously injured) है।

 

108 की मदद से अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज जारी (youth continues to be treated) है। बताया जा रहा है कि जिन दो युवकों की मौत हुई है उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों को सिर में गहरी चोट आई है। जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिले के देवरबीजा के पास हड़गांव में यह हादसा हुआ है। कवर्धा का रहने वाला युवक राजेंद्र वर्मा (22) बाइक में सवार होकर साजा की तरफ आ रहा था। वहीं विपरीत दिशा से दूसरा युवक जगदीश निषाद (50) एक अन्य युवक कन्हैया ध्रुव के साथ देवरबीजा की तरफ जा रहा था। 

 

इस बीच देवरबीजा के पास दोनों बाइकों में भिड़ंत (collision between two bikes) हो गई। जिसके बाद दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत (death on the spot) हो गई। जबकि कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस 108 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के कर्मचारियों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए। जहां युवक का इलाज जारी (youth continues to be treated) है।