CG- समिति प्रबंधक बर्खास्त BIG NEWS: अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं राशि गबन मामले में बड़ी कार्रवाई… कार्यवाहक समिति प्रबंधक की सेवा समाप्त... FIR एवं राशि वसूली की कार्रवाई के भी निर्देश... मचा हड़कंप......
Big action in case of irregularity, corruption and embezzlement, Instructions for termination of service of the caretaker committee manager, FIR and recovery of amount गौरेला पेंड्रा मरवाही 25 जुलाई 2022। गौरेला पेंड्रा मरवाही में अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं राशि गबन करने पर कार्यवाहक समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति की गई। एफआईआर एवं राशि वसूली की कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने शिकायतों की जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए गए।




Big action in case of irregularity, corruption and embezzlement, Instructions for termination of service of the caretaker committee manager, FIR and recovery of amount
गौरेला पेंड्रा मरवाही 25 जुलाई 2022। गौरेला पेंड्रा मरवाही में अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं राशि गबन करने पर कार्यवाहक समिति प्रबंधक की सेवा समाप्त की गई। एफआईआर एवं राशि वसूली की कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने शिकायतों की जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए गए।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मरवाही के कार्यवाहक समिति प्रबंधक शेष नारायण दुबे को अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं राशि गबन के कारण उनकी सेवा समाप्त करने, एफआईआर दर्ज कराने तथा गबन की गई राशि वसूल करने के निर्देश सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को दिए गए हैं।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मरवाही के कार्यवाहक समिति प्रबंधक शेष नारायण दुबे के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही से कराई गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मरवाही के कार्यवाहक समिति प्रबंधक शेष नारायण दुबे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।