Bhupesh Govt Gives Money for Marry : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिली एक और बड़ी सौगात! मिलने वाली राशि 25 हजार से बढ़कर हुई 50 हजार...

Bhupesh Govt Gives Money for Marry: Another big gift received in Chief Minister Kanya Vivah Yojana! The amount received has increased from 25 thousand to 50 thousand. Bhupesh Govt Gives Money for Marry : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिली एक और बड़ी सौगात! मिलने वाली राशि 25 हजार से बढ़कर हुई 50 हजार...

Bhupesh Govt Gives Money for Marry : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिली एक और बड़ी सौगात! मिलने वाली राशि 25 हजार से बढ़कर हुई 50 हजार...
Bhupesh Govt Gives Money for Marry : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिली एक और बड़ी सौगात! मिलने वाली राशि 25 हजार से बढ़कर हुई 50 हजार...

Bhupesh Govt Gives Money for Marry :

 

नया भारत डेस्क : खाद्य और संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता दूर हुई है। भगत ने नवविवाहित दंपत्तियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गाे के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान, मजदूर, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्ग विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। (Bhupesh Govt Gives Money for Marry)

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने गरीब परिवारों की चिंता करते हुए उनके बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत राशि को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया। इससे विवाह के समय होने वाले खर्च और जरूरी तैयारियों की चिंता दूर हो गई। जिससे कमजोर एवं गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाले खर्च की भी बचत हो रही है। (Bhupesh Govt Gives Money for Marry)

जिले में आयोजित सामूहिक कन्या कार्यक्रम में 43 बेटियों के हाथ पीले हुए। सभी जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के इन्डोर स्टेडियम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मंत्री भगत सहित राजिम विधायक अमितेश शुक्ल व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बेटियों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। मंत्री भगत ने इस दौरान जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए 3 एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा की। (Bhupesh Govt Gives Money for Marry)

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर पुष्पा साहू, जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, सदस्य लक्ष्मी साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेन्द्र साहू, वरिष्ठ समाज सेवी भाव सिंह साहू, जनक ध्रुव, कलेक्टर आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले, वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, एडीएम अविनाश भोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। (Bhupesh Govt Gives Money for Marry)