BIG NEWS: हीराकुंड बांध के 36 गेट खोले गए... छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा... सरकार ने लोगों को किया आगाह... मूसलाधार बारिश... महानदी में बाढ़ के आसार....देखे विडियो…

Rain Flood Alert  Odisha Rain: ओडिशा में हीराकुंड बांध (Hirakud Dam) के 36 गेट खोल दिए गए हैं. लगातार हो रही बारिश और हीराकुंड बांध के गेट 36 के खुलने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. उड़ीसा में भारी बारिश को देखते ओडिसा सरकार ने आज शाम हीराकुंड डेम के 36 गेट खोल दिया. छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. 

BIG NEWS: हीराकुंड बांध के 36 गेट खोले गए... छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा... सरकार ने लोगों को किया आगाह... मूसलाधार बारिश... महानदी में बाढ़ के आसार....देखे विडियो…
BIG NEWS: हीराकुंड बांध के 36 गेट खोले गए... छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा... सरकार ने लोगों को किया आगाह... मूसलाधार बारिश... महानदी में बाढ़ के आसार....देखे विडियो…

Rain Flood Alert 

 

Odisha Rain: ओडिशा में हीराकुंड बांध (Hirakud Dam) के 36 गेट खोल दिए गए हैं. लगातार हो रही बारिश और हीराकुंड बांध के गेट 36 के खुलने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. उड़ीसा में भारी बारिश को देखते ओडिसा सरकार ने आज शाम हीराकुंड डेम के 36 गेट खोल दिया. छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. 

 

रायगढ़ और जांजगीर इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. ओडिशा में हीराकुंड बांध (Hirakud Dam) से पानी छोड़े जाने के बाद संबलपुर (Sambalpur) में बाढ़ (Flood) जैसे हालात हैं. महानदी में बाढ़ का खतरा बरकरार है. बरगढ़ के कई गांव जलमग्न हैं. हीराकुंड बांध के 36 गेट खोले जाने से तटीय जिलों को अलर्ट किया गया है.

 

उतरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र के चलते ओडिशा में इन दिनों बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते कटक जिले में मौजूद दो प्रमुख नदी काठजोड़ी और महानदी का जलस्तर बढ़ रहा है. दोनों नदी उफान पर होने से कई जगह पर खतरा मंडरा रही है. हीराकुंड में अधिक गेट खोले जाने से नदियों का जलस्तर काफी अधिक मात्रा में बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

 

कटक जिले का बडंबा में मौजूद भटारिका मंदिर परिसर में महानदी का पानी में घुस चुका है. ओडिशा की महानदी में ‘मध्यम बाढ़’ के आसार बन रहे हैं. जबकि राज्य में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश जारी है.