CG Lok Sabha Elections 2024 : ना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और न ही पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू डाल पाएंगे खुद को वोट, जानिए वजह.....
आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां भी दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें कांकेर, महासमुंद और राजनांदगाव की सीटें शामिल हैं।




रायपुर। आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां भी दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें कांकेर, महासमुंद और राजनांदगाव की सीटें शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सांसद संतोष पांडेय और महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 6567 मतदान केंद्र हैं। 458 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। 23 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। सुबह 9 बजे तक 15.42 परसेंट मतदान हुआ है।
लेकिन आपको बता दें कि न ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगाव से और न ही पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महसमुंद में मतदानकर पाएंगे। दरअसल भूपेश दुर्ग के पाटन के मतदाता हैं जबकि ताम्रध्वज का नाम दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता सूची में हैं।