भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगार युवाओं के लिए केरलापाल में लगाया युवा चौपाल

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगार युवाओं के लिए केरलापाल में लगाया युवा चौपाल

सुकमा : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित साहू जी के निर्देश से सुकमा मण्डल के केरलापाल शक्तिकेन्द्र में युवा बेरोजगारों के लिए लगाया युवा चौपाल।

युवा चौपाल में भारतीय जनता पार्टी सुकमा जिलाध्यक्ष श्री हूँगाराम मरकाम जी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम युवा मोर्चा के बैनर तले युवा बेरोजगारों के लिए पुरजोर से मांग करेंगे युवाओं का जो हक है वो कांग्रेस सरकार को देना ही होगा साथ ही साथ युवाओं को बताया कि हमारी भाजपा की डॉ रमन सिंह सरकार ने सुकमा जिला बना कर अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने का काम किया है, माननीय डॉ. रमन सिंह जी मुख्यमंत्री रहते सुकमा जिला में विकास की गंगा बहा दिए थे और ये कांग्रेस की सरकार अपना किया वादा भी पूरा नही कर रही है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न दे कर युवाओं के साथ छल कर रही है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार।

 

*भाजयुमो सुकमा जिलाध्यक्ष श्री मड़कम भीमा जी ने बताया*

 कि कांग्रेस पार्टी 2018 विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी घोषणा पत्र में गंगाजल की झूठी कसम खा कर घोषणा किया था कि हर बेरोजगार युवा को हर महीने 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देगी परन्तु छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी सरकार में आते ही अपना वादा भूल गई और आज तक एक भी युवा बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नही दिया है। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ बहुत गलत कर रही है जिसके लिए युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार युवा मोर्चा जिला सुकमा द्वारा सुकमा जिला के प्रत्येक बूथ स्तर तक जा कर बेरोजगार युवाओं से बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए फार्म भरवा कर अब तक 31 महीनों का प्रत्येक बेरोजगार युवा 77500 रुपये अनुसार जो सुकमा जिला के बेरोजगार युवाओं का बकाया है वो छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से मांग करेगी।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हूँगाराम मरकाम जी, भाजयूमो जिलाध्यक्ष श्री मड़कम भीमा जी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह चौहान जी, भाजयूमो जिलामंत्री शेख आसिफ जी ,शिक्षा प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक श्री अरुण मौर्य जी,पवन कुमार नाग,सोपान सरकार,वेट्टी हिरमा,एवं अन्य भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा बेरोजगार युवा उपस्थित रहे।