B.Ed Students : B.Ed करने वालो के लिय आयी बड़ी खबर, अब वेतन का दावा नहीं होगा मान्य...
B.Ed Students: Big news for those doing B.Ed, now salary claims will not be valid... B.Ed Students : B.Ed करने वालो के लिय आयी बड़ी खबर, अब वेतन का दावा नहीं होगा मान्य...
B.Ed Students :
नया भारत डेस्क : बीएड योग्यता के आधार पर योगदान की तिथि से संबंधित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन का दावा अनुमान्य नहीं होगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने यह आदेश दायर याचिका के संदर्भ में आए न्यायालय के एक आदेश के आलोक में जारी किया है। (B.Ed Students)
प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश में कहा गया है कि संबंधित वादी पंचायत प्रारंभिक शिक्षक की मूल कोटि की कक्षा एक से चार में नियोजित हुए थे। (B.Ed Students)
मूल कोटि के पद के लिए बीएड प्रशिक्षण की अनुमान्यता सशर्त है। इसके तहत उन्हें छह माह का संवर्धन पाठ्यक्रम करना अनिवार्य है।
संबंधित वादियों ने संवर्धन पाठ्यक्रम भी पूरा किया है। इस प्रकार उन्हें संवर्धन पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान देय होगा। बीएड की उत्तीर्णता अथवा योगदान की तिथि से प्रशिक्षित वेतन नहीं मिलेगा। (B.Ed Students)
Sandeep Kumar
