बस्तर ग्रामीण कबड्डी मेला - 2022 विकासखंड बस्तर व बकावंड के समापन समारोह बस्तर विधायक/संरक्षक लखेश्वर बघेल के आतिथ्य में हुआ

बस्तर ग्रामीण कबड्डी मेला - 2022 विकासखंड बस्तर व बकावंड के समापन समारोह बस्तर विधायक/संरक्षक लखेश्वर बघेल के आतिथ्य में हुआ
बस्तर ग्रामीण कबड्डी मेला - 2022 विकासखंड बस्तर व बकावंड के समापन समारोह बस्तर विधायक/संरक्षक लखेश्वर बघेल के आतिथ्य में हुआ

बस्तर ग्रामीण कबड्डी मेला - 2022 विकासखंड बस्तर व बकावंड के समापन समारोह बस्तर विधायक/संरक्षक लखेश्वर बघेल के आतिथ्य में हुआ

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बस्तर सांसद दीपक बैज

कबड्डी खेल ग्रामीण क्षेत्रों का महत्वपूर्ण अंग - लखेश्वर बघेल

जगदलपुर। बस्तर ग्रामीण कबड्डी मेला-2022 विकासखंड बस्तर व बकावंड के समापन समारोह संरक्षक लखेश्वर बघेल के आतिथ्य में हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर साँसद दीपक बैज शामिल रहे.. साथ ही बस्तर विधायक व ग्रामीण कबड्डी मेला के संरक्षक व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल व मुख्य अतिथि साँसद दीपक बैज ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मोमेंटो प्रदान कर पुरुषकृत किया।

यंग स्टार फाफनी व बस्तर योद्धा के मध्य खेला गया अंतिम मैच जिसमें बस्तर योद्धा ने शानदार प्रदर्शन कर 58 पॉइंट की बढ़त कर विजेता टीम बनी वहीं यंग स्टार फाफनी 34 पॉइंट बनाकर उपविजेता रही..

इस अवसर पर संरक्षक लखेश्वर बघेल व मुख्य अतिथि बस्तर साँसद दीपक बैज ने कबड्डी खेल का लुत्फ उठाते हुए खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया।

बस्तर विधायक व ग्रामीण कबड्डी मेला के संरक्षक लखेश्वर बघेल व मुख्य अतिथि बस्तर साँसद दीपक बैज के हाथों बस्तर के एक हितग्राही को दुर्घटना योजना के तहत एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

बस्तर ग्रामीण कबड्डी मैच के समापन पश्चात लखेश्वर बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा,कबड्डी का खेल हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का महत्वपूर्ण अंग है, ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठजन भी इस खेल को बड़ी दिलचस्पि से देखते हैं और इसका लुत्फ बड़ी आत्मीयता से उठाते हैं.. मैं सभी खिलाड़ियों को अपनी शानदार प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ साथ ही इस खेल के समस्त आयोजन समिति को इस बस्तर ग्रामीण कबड्डी खेल के सफल आयोजन हेतु बधाई के पात्र बने समिती के सदस्यों को भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ....

इस अवसर पर बस्तर साँसद दीपक बैज ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा,हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है साथ ही खेल को बढ़ावा देने हेतु हमारी सरकार हमेशा सजग है,कबड्डी खेल में हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा किसी से कम नहीं,श्री बैज ने आगे कहा कि मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए भी खेल बेहद जरूरी है लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,ताकि उनको आगे बढऩे का अवसर मिल सके इसके लिए मैं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ साथ ही इस कबड्डी खेल में हिसा लिए सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।

जिसमें मौजूद रहे जगदलपुर निगम अध्यक्ष कविता साहू, प्रेमशंकर शुक्ला, दिनेश यदु, शालिनी सेमसन, डोमाय मौर्य, गणेश बघेल, दिलीप सेंगर, बालेश दुबे, फतेहसिंह परिहार, चंपा ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, नरसिंह नागेश,अनिल परिहार,राकेश मिश्रा, अनिल पांडे, नीला,अयोध्या पांडे, भागरथी,सत्येंद्र, भृगु तिवारी, मदन, शोभा मारकंडे, सुखदेव कश्यप,महेंद्र बघेल, राम परिहार, शिव सेंगर,रियाज खान,अनूप,जितेंद्र,तंतीपा, सुमन दीक्षित, बुदरू,हुसैनखान,जार्ज काँचा, शादाब खान,भागीरथी यादव,संग्राम,जितेंद्र, तुलसीराम,नीलम कश्यप, कृपालु, पूरन,राजेश कुमार,मनीष बघेल, राम्या राम,पिंटू यादव , भोला मरकाम, धरमु राम,दीपक, SDM, तहसीलदार,BEO,SDO बस्तर, समस्त कार्यकर्त्तागण एवं कर्मचारीगण, दर्शकगण, उपस्थिति रहे।