iPhone 14 Launch: ऐपल आज लॉन्च करेगा सबसे पावरफुल iPhone 14 समेत कई नए डिवाइस,साथ में होगा बहुत कुछ, जानिए डिटेल्स ,ऐसे देख सकेंगे Live इवेंट…

Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming Apple Far Out 2022 Apple Far Out 2022: Apple इवेंट के लिए लाइवस्ट्रीम Apple.com, Apple के YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर उपलब्ध होगी. आप इसे आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.

iPhone 14 Launch: ऐपल आज लॉन्च करेगा सबसे पावरफुल iPhone 14 समेत कई नए डिवाइस,साथ में होगा बहुत कुछ, जानिए डिटेल्स ,ऐसे देख सकेंगे Live  इवेंट…
iPhone 14 Launch: ऐपल आज लॉन्च करेगा सबसे पावरफुल iPhone 14 समेत कई नए डिवाइस,साथ में होगा बहुत कुछ, जानिए डिटेल्स ,ऐसे देख सकेंगे Live इवेंट…

Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming  Apple Far Out 2022

iPhone 14 launch event live streaming: Apple के एनुअल इवेंट का इंतजार आखिरकार आज खत्म होने वाला है. अब से कुछ घंटों में Apple अपने क्यूपर्टिनो-कैंपस (Cupertino-campus) में अपना Far Out इवेंट आयोजित करेगा. उम्मीद है इस इवेंट में कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से नए iPhones, नए Apple वॉच और Airpods Pro 2 सहित कुछ बड़ी घोषणाएं करेगी. दो साल की महामारी के बाद Apple कंपनी के क्यूपर्टिनो कैंपस में स्टीव जॉब्स थिएटर में एक इन-पर्सन इवेंट आयोजित करेगा. यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा.

 

 

 

यह Apple का इस साल का तीसरा लाइव इवेंट होगा. इस इवेंट में सीमित संख्या में ही लोग शामिल होंगे. इवेंट का ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जाएगा. कंपनी ने इस इवेंट में शामिल होने के लिए चुनिंदा मीडिया मेंबर्स को आमंत्रित किया है. हालांकि, हर कोई इस इवेंट को ऑनलाइन देख सकता है. Apple इवेंट के लिए लाइवस्ट्रीम Apple.com, Apple के YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर उपलब्ध होगी. आप इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.(Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming  Apple Far Out 2022)

 

क्या है उम्मीदें

कहा जा रहा है कि Apple इस साल कई नए डिवाइस लॉन्च करेगा. कंपनी आज चार नए आईफोन पेश कर सकती है- 6.1 इंच का iPhone 14, 6.7 इंच का iPhone 14, 6.1 इंच का iPhone 14 Pro और 6.7 iPhone 14 Pro max. इस साल प्रो मॉडल को एक नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि कंपनी आईफोन मिनी को खत्म कर देगी और इस बार बड़े फोन पर ध्यान देगी. नई iPhone 14 सीरीज में बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरे और Apple की नेक्स्ट-जनरेशन A16 चिप के साथ आने की उम्मीद है. ये फीचर्स केवल प्रीमियम मॉडल में दिए जा सकते हैं.

साथ ही, Apple तीन नई स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर सकता है और अपने 2019 में लॉन्च किए गए Airpods Pro में अपग्रेड कर सकता है. वॉच 8 सीरीज़ में एक rugged प्रो वैरिएंट होने की उम्मीद है(Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming  Apple Far Out 2022)

 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

iPhone 14 सीरीज में चार मॉडल्स शामिल हो सकते हैं. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं. प्रो वेरिएंट्स में आपको नया डिजाइन, पंच होल कटआउट, नया प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. वहीं नॉन प्रो मॉडल्स में आपको पुराना डिजाइन ही देखने को मिलेगा. 

iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1-inch का डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि मैक्स वर्जन में 6.7-inch की स्क्रीन दी जा सकती है. कंपनी इस बार 120Hz रिफ्रेश रेट और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दे सकती है. प्रो मॉडल्स में हमें A16 Bionic चिपसेट देखने को मिल सकता है. वहीं स्टैंडर्ड मॉडल्स में A15 Bionic प्रोसेसर ही मिलेगा. 

स्टैंडर्ड मॉडल्स के कैमरा सेटअप में मामूली बदलाव हो सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में हमें 48MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. प्रो वेरिएंट्स में सैटेलाइट कॉलिंग का फीचर भी मिलने के कयास हैं. ये सभी जानकारियां लीक रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई हैं. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.(Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming  Apple Far Out 2022)