एक्ट्रेस का एक्सीडेंट: शूटिंग से लौटते वक्त कार को ट्रक ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गया ट्रक, फ्लाईओवर से गिरने वाली थी कार, ऐसे बची जान....

Actress Hetal Yadav Accident, Imlie Actress Hetal Yadav Car Accident: टीवी के फेमस शो इमली में शिवानी राणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेतल यादव का कार एक्सीडेंट हो गया. एक्ट्रेस हेतल यादव शूटिंग करके वापस अपने घर लौट रही थी. एक्ट्रेस हेतल यादव की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घसीटते हुए किनारे तक ले गया. अभिनेत्री हादसे में सुरक्षित बच गई हैं.

एक्ट्रेस का एक्सीडेंट: शूटिंग से लौटते वक्त कार को ट्रक ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गया ट्रक, फ्लाईओवर से गिरने वाली थी कार, ऐसे बची जान....
एक्ट्रेस का एक्सीडेंट: शूटिंग से लौटते वक्त कार को ट्रक ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गया ट्रक, फ्लाईओवर से गिरने वाली थी कार, ऐसे बची जान....

Actress Hetal Yadav Accident

 

Imlie Actress Hetal Yadav Car Accident: टीवी के फेमस शो इमली में शिवानी राणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेतल यादव का कार एक्सीडेंट हो गया. एक्ट्रेस हेतल यादव शूटिंग करके वापस अपने घर लौट रही थी. एक्ट्रेस हेतल यादव की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घसीटते हुए किनारे तक ले गया. अभिनेत्री हादसे में सुरक्षित बच गई हैं.

 

एक्ट्रेस हेतल यादव ने बताया की 8:45 में पैकअप करके वो फिल्म सिटी से निकली. जैसे ही मैं जेवीएलआर हाईवे पर पहुंची, एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी. ट्रक ने मेरी कार को फ्लाईओवर के किनारे की ओर इस हद तक धकेल दिया कि मेरी कार गिर जाती. किसी तरह हिम्मत जुटाकर कार को रोका. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने बेटे को फोन किया औऱ उसे इस घटना के बारे में पुलिस को बताने के लिए कहा. 

 

एक्ट्रेस हेतल यादव ने बताया कि वो उस समय शॉक में थी. उन्हें कोई चोट नहीं आई है. क्योंकि वे शो में एक महत्वपूर्ण सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और मैं नहीं चाहती थी कि इस स्थिति की वजह से शूटिंग रुके. इमली में शिवानी राणा के रोल से हेतल यादव काफी लोकप्रिय हो गई है. इसके अलावा वो सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ज्वाला के रोल में नजर आई थी. उन्होंने कई सीरियल्स में कई छोटे-मोटे रोल निभाए है.