7th Pay Commission, DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी!.... महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत के होगा पार!.... जानिए किन कर्मचारियों को कितना होगा फायदा..... देखें Latest Update.......

7th Pay Commission, DA Hike, dearness allowance increase, government employees, central government, central government employees 7th Pay Commission DA Hike : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा होने वाला है. जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता 4 फीसदी की दर से बढ़ सकता है नई दिल्ली: महंगाई भत्ता (dearness allowance) केंद्र और राज्य के सरकारी कर्मचारियों (government employees) को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलता है. मंहगाई बढ़ने (dearness allowance) के बाद भी कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर पर कोई फर्क ना पड़े. इसलिए ये अलाउंस दिया जाता है. जल्द ही केंद्र सरकार (central government) बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के महंगाई भत्ते (Dearness allowance Hike) में बढ़ोतरी कर सकती है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में DA में बढ़ोतरी और भी ज्यादा हो सकती है.

7th Pay Commission, DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी!.... महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत के होगा पार!.... जानिए किन कर्मचारियों को कितना होगा फायदा..... देखें Latest Update.......
7th Pay Commission, DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी!.... महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत के होगा पार!.... जानिए किन कर्मचारियों को कितना होगा फायदा..... देखें Latest Update.......

7th Pay Commission, DA Hike, dearness allowance increase, government employees, central government, central government employees

 

नई दिल्ली: महंगाई भत्ता (dearness allowance) केंद्र और राज्य के सरकारी कर्मचारियों (government employees) को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलता है. मंहगाई बढ़ने (dearness allowance) के बाद भी कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर पर कोई फर्क ना पड़े. इसलिए ये अलाउंस दिया जाता है. जल्द ही केंद्र सरकार (central government) बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के महंगाई भत्ते (Dearness allowance Hike) में बढ़ोतरी कर सकती है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में DA में बढ़ोतरी और भी ज्यादा हो सकती है. (7th Pay Commission, DA Hike, dearness allowance increase, government employees, central government, central government employees)

 

कुल मिलाकर महंगाई भत्ता (DA Hike) 38 फीसदी के के पार निकलने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह ये है कि मार्च महीने में जो ACPI इंडेक्स से नंबर सामने आए हैं, उससे तो यही पता चलता है कि सरकार DA बढ़ाने की तैयारी कर सकती है. जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता 4 फीसदी की दर से बढ़ सकता है. अभी तीन महीने के नंबर आना बाकी है. जुलाई, 2021 में, केंद्र ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया. केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लगभग डेढ़ साल से DA नहीं बढ़ाया था. अक्टूबर 2021 में 3 फीसदी और बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 31 फीसदी हो गया. (7th Pay Commission, DA Hike, dearness allowance increase, government employees, central government, central government employees)

 

अब इसे 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है. बता दें कि जनवरी और फरवारी 2022 में AICPI इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन मार्च में इसमे उछाल देखने को मिला. जिसके बाद ये महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का रास्ता लगभग साफ है. मार्च 2022 में इंडेक्स में उछाल आया है और अगला महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि अप्रैल-मई और जून में ये और बढ़ सकता है. यानी DA में 4 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. अभी अप्रैल, मई और जून के नंबर आना बाकी है. (7th Pay Commission, DA Hike, dearness allowance increase, government employees, central government, central government employees)