27 अगस्त को पंडरिया में सजेगी संगीत की महफ़िल।

27 अगस्त को पंडरिया में सजेगी  संगीत की महफ़िल।
27 अगस्त को पंडरिया में सजेगी संगीत की महफ़िल।

पंडरिया:- नगर के इतिहास में पहली बार सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शानदार कराओके संगीत प्रोग्राम सामुदायिक भवन पंडरिया में 27 अगस्त 2023, दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमे नगर व जिले सहित छतीसगढ़ के कुल 36 प्रतिभागी संगीत के धुन से समा बांधेंगे।

   इस सम्बंध में और अधिक जानकारी देते हुए आयोजक पवन पाठक एवं राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम कोई प्रतियोगिता नही है, अपितु एक प्रस्तुति है, जिसमे सिर्फ पूर्व पंजीकृत प्रतिभागी ही कराओके संगीत के माध्यम से गीत गाएंगे। 11 अगस्त 23 से पंजीयन शुरू किया गया था, जिसमे लक्ष्य (30) से अधिक 42 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है।

 बहुत दिनों से संगीत प्रतियोगिता जैसा कोई कार्यक्रम नही होने के कारण अच्छे गायकों को मंच नही मिल पा रहा था, जिससे लोगों की प्रतिभा सामने नही आ पा रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी संगीत प्रेमियों के लिए यह खूबसूरत अवसर प्रदान किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के 36 सितारें इस कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। साथ ही आयोजकों ने आम जनता को इस कार्यक्रम का आनंद उठाने सादर आमंत्रित किया है।