रामधुनी में शामिल हुए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी 

रामधुनी में शामिल हुए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी 

 पंडरिया,छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी का पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुई मे रामधूनि कार्यक्रम में शामिल हुए राम धूनी कार्यक्रम मै नारियल पुष्प माला चढ़ाकर पूजा अर्चना किया गया एवं पंडरिया विधानसभा वासियों की खुशहाली की कामना की गई साथ रामधुनी आयोजन कर्ताओं ने महेश चंद्रवंशी का साल भेंट कर श्रीफल देकर तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम में उनके साथ कुई के सरपंच साधुराम ,सतीश कोथारि, महादेव सोनी रमेश मरकाम, परशुराम मां ट लें गणेश राज , साथ पूर्व सरपंच कृष्णा कुम्भकार , राकेश , पंडरिया पार्षद खोवाँराम भास्कर , चन्द्रभान संजू तिवारी दिनेश कोसरिया , गौतम शर्मा , शिव गुप्ता , अमन पाटसकर , सतीश पात्रे , मोचन , चंद्रवंशी दुर्गेश चंद्रवंशी जागूँराम , सुरेश, सुरेश झारिया , फ़रित ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।