59 लाख कैश CG ब्रेकिंग: घोर नक्सल इलाके में एक व्यक्ति के पास मिला 59 लाख कैश.... नोटों से भरा बैग देख सुरक्षाबलों के उड़े होश.... हुआ ये खुलासा.... जान हो जाएंगे हैरान......




सुकमा। एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति के पास नोटों से भरे बैग देखकर सुरक्षाबलों के होश उड़ गए। बैग में 59 लाख रुपए नकदी बरामद हुआ। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैग में मिले नोटों के जखीरे से इलाके में सनसनी फैल गया। सुकमा के कांकेरलंका क्षेत्र में ये नोटों से भरा बैग मिला। कांकेरलंका के इलाके में सीआरपीएफ की टीम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जवानों ने एक संदिग्ध बाइक को देखा, सीआरपीएफ के जवानों ने जब बाइक को रोककर तलाशी ली तो बैग नोटों से भरा हुआ था। अपने आप को वन विभाग का कर्मचारी बताया।
डिप्टी रेंजर निकला
व्यक्ति से पूछताछ की गई तो वह जगरगुंडा वन परिक्षेत्र का डिप्टी रेंजर निकला, जो कि मिचिगुड़ा में नकद भुगतान के लिए जा रहा था। उसे पकड़ कर कैम्प लाये जहां पूछताछ व पतासाजी करना शुरू किया गया। जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि वह व्यक्ति जगरगुंडा वन परिक्षेत्र का डिप्टी रेंजर है, जिसका नाम राजेश यादव है। वह तेंदूपत्ता खरीदी का नकद भुगतान के लिए जगरगुंडा जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही रेंजर व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
भुगतान के लिए जा रहा था
उसने वह रकम पंजाब नेशनल बैंक से निकाल कर भुगतान के लिए जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्टि होने के बाद उसे छोड़ दिया गया। बता दे सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी जवानों ने नक्सल क्षेत्र कांकेरलंका के पास एक व्यक्ति रोका गया। जांच के दौरान उसके पास एक बैग में 59 लाख नकद मिला।