CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत: बड़ा हादसा.... ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर.... फ्लाईओवर से नीचे गिरे ट्रक और बाइक सवार.... मौके पर ही 4 की मौत.... 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकला ट्रक में फंसे ड्राइवर का शव.... देखें दर्दनाक तस्वीरें......
4 killed at the scene of truck bike collision Truck and bike fell from flyover after stumbling




दुर्ग 4 मार्च 2022। दुर्ग में दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। फ्लाईओवर से नीचे गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा फ्लाईओवर से नीचे गिरे ट्रक में बुरी तरह से फंसे ट्रक ड्राइवर की बॉडी को बाहर निकाला गया। Durg road accident मृतक तीनों ही युवक तकिया पारा दुर्ग के बताए गए हैं। ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया और ब्रिज के नीचे गिर गए। हादसा धमधा नाका ओवब्रिज में हुआ है। धमधा फ्लाई ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। घटना में दोनों ब्रिज के ऊपर से नीचे गिर गए। Durg road accident ...
घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। दुर्ग की ओर से तीन बाइक सवार धमधा ओवरब्रिज की ओर आ रहे थे। सामने से ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्ग की तरफ आ रहा था। ट्रक चालक ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया।Durg road accident ... तीनों बाइक और ट्रक फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे गिर गया। मामले में धमधा पुलिस शव को रात में मरचुरी में रखवा दिया है। ट्रक फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे गिरने से बाइक अन्य वाहन दब गया है। Durg road accident ...
मृतकों में अमन, साहिल और तौशिफ का नाम सामने आया है। Durg road accident ...ट्रक करीबन 15 से 20 मीटर तक रेलिंग तोड़ते हुए ओवर ब्रिज के नीचे खड़े पिकअप वाहन के ऊपर जा गिरा। घटना में बाइक सवार तीनों ही युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। Durg road accident ...पुलिस ने सभी युवकों की शवों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। Durg road accident ...जबकि नीचे गिरने से ट्रक एवं पिकअप वाहन बुरी तरह से फंस गए थे। बड़ी मुश्किल से करीबन 4 घंटे की मशक्कत के बाद अंदर फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया